scorecardresearch
 
Advertisement
खान पान

Holi Snacks Ideas: पापड़ से पकौड़ों तक, इन तरह-तरह के स्नैक्स से होली को बनाएं खास, जानें रेसिपी

Holi 2023
  • 1/8

होली पर घर से लेकर हलवाई की दुकान तक हर जगह तरह-तरह की मिठाइयां और व्यंजन बनने शुरू हो जाते हैं. लोग काफी दिनों पहले से ही चिप्स, पापड़, गुजिया और मिठाइयां बनाना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अगर आप होली पर कुछ बनाने का सोच रहे हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं.

Potato Papad
  • 2/8

होली के त्योहार पर तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किये जाते हैं जिसमें से एक है पापड़. खास कर आलू के पापड़ खाना सभी को बेहद पसंद होता है. अगर होली के लिए आप पापड़ बना रहे हैं तो ये परफेक्ट रेसिपी और जरूरी टिप्स नोट करके रख लें. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Holi Pakora
  • 3/8

होली पर स्नैक्स में पकौड़े भी सर्व किए जाते हैं. लोगों को हरी चटनी के साथ ये पकौड़े खाना बेहद पसंद होता है. इस होली पर कुछ मजेदार खाने और मेहमानों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ये पकौड़े जरूर सर्व करें. आइए जानते हैं विधि.

Advertisement
Potli Samosa
  • 4/8

होली पार्टी मेन्यू को और भी मजेदार बनाने के लिए आप पोटली समोसा ट्राई कर सकते हैं. इसका स्वाद वाकई बेहद उम्दा लगता है और नॉर्मल समोसा के मुकाबले इसे बनाना भी बेहद आसान है. आइए जानते हैं विधि. 

Sabudana papad
  • 5/8

होली के स्नैक्स में साबूदाना के पापड़ जरूर ट्राई करें. इन्हें बनाना बेहद आसान है और स्वाद में भी बेहद बढ़िया लगते हैं. आइए जानते हैं विधि.

Colourful rice:
  • 6/8

रंगों के त्योहार होली को और कलरफुल बनाने के लिए आप खान-पान को भी रंगीन बना सकते हैं. कलरफुल राइस नेचुरल रंगों से तैयार किए जाते हैं, जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी नहीं हैं.  विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Holi snacks potato chips:
  • 7/8

होली पर बाजार से खरीदने के बजाय आप परफेक्ट आलू के चिप्स अपने घर पर भी बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसकी रेसिपी बेहद आसान है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Holi kachri
  • 8/8

होली पर आपको हर घर में कचरी तेल में छनती हुई नजर आएंगी. सभी बच्चों के हाथ में और शाम की चाय के साथ लोग कचरी खाना पसंद करते हैं. होली के त्योहार पर स्नैक्स में कचरी जरूर सर्व की जाती है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Advertisement
Advertisement