कबाब खाना किसे पसंद नहीं होता. अगर आप नॉन वेज खाने का शौक रखते हैं तो कबाब की कितनी सारी वैरायटी का स्वाद आपने लिया होगा. सींक कबाब से लेकर शामी कबाब तक, इनका स्वाद पूरे देश-दुनिया में मशहूर है.
कबाब बनाना भी किसी कला से कम नहीं है. इनको सॉफ्ट और परफेक्ट तरीके से सेका या ग्रिल किया जाए और हर चीज सही तरीके से की जाए तो कबाब के स्वाद के क्या कहने.
अगर आपको भी नॉनवेज खानों का स्वाद पसंद आता है तो सभी तरह के कबाब आपको जरूर ट्राई करने चाहिए. आज हम आपके लिए नॉनवेज के कई कबाबों की रेसिपी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप इन कबाबों को अपनी रसोई में भी तैयार कर सकते हैं.
कबाब का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले लखनऊ के मशहूर टुंडे कबाब का ख्याल आता है. देश-दुनिया में मशहूर इन लजीज कबाब का स्वाद बहुत स्पेशल है. अगर आप अपनी रसोई में लखनवी जायका लाना चाहते हैं तो नीचे दी गई टुंडे कबाब की ये रेसिपी जरूर ट्राई करें. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
नॉनवेज के शौकीन लोगों को कबाब खाने बहुत पसंद होते हैं. सींक कबाब, अफगानी कबाब, कलमी कबाब, शामी कबाब तरह-तरह के कबाब का स्वाद लिया जाता है. आज हम आपको शामी कबाब की भी रेसिपी बता रहे हैं. घर में बहुत आसानी से आप इन्हें तैयार कर सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
कबाब स्वाद में बहुत ही उम्दा लगते हैं. हरी चटनी और प्याज के साथ इसका स्वाद और भी बढ़िया लगता है. अगर आपको लगता है कि सींक कबाब घर में नहीं बना सकते तो आज हम आपको बताएंगे घर पर ही चिकन सींक कबाब बनाने की आसान विधि. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
मछली में ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिससे हमारा दिमाग तेज होता है. साथ ही मछली का सेवन हमारी आखें और बालों दोनों के लिए ही काफी लाभदायक है. अगर आप फिश खाने के शौकीन हैं तो लजीज ग्रिल्ड फिश कबाब जरूर ट्राई करें. इस हेल्दी डिश का स्वाद काफी स्वादिष्ट होता है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
बटर चिकन, तंदूरी चिकन, चिकन विंग्स या चिकन कबाब का स्वाद तो क्या सिर्फ नाम लेने से ही मन ललचाने लगता है. ऐसे में चिकन मलाई कबाब का स्वाद यकीनन आपको पसंद आएगा. आइए जानते हैं इसकी पूरी रेसिपी.