आम लोग नशा करने के लिए शराब खरीदते हैं लेकिन कुछ बेहद अमीर शौक पूरा करने के लिए ऐसा करते हैं. शराब निर्माताओं ने भी इन अमीरों की जरूरत का खूब ध्यान रखा है. कुछ बोतलें इतनी महंगी हैं कि दुनिया भर के अरबपति इन्हें खरीदने की होड़ में रहते हैं और मुंह मांगी बोलियां तक लगाते हैं. ये इतनी महंगी इसलिए हैं क्योंकि ये दुर्लभ हैं और गिनती की बोतलें ही दुनिया में उपलब्ध हैं. सुगंध, जायका, बनाने की प्रक्रिया भी इनको अलग श्रेणी में खड़ा करती हैं. लोग इनको पीना नहीं, बल्कि संजोना पसंद करते हैं. यहां हम आपको दुनिया की कुछ सबसे महंगी शराब के बारे में बताने जा रहे हैं.
1926 Macallan Fine and Rare Collection दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की में शुमार की जाती है. इसकी सिर्फ 40 बोतलें ही तैयार की गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1987 में न्यूयॉर्क में इसकी नीलामी 5 हजार पाउंड में हुई थी. दुनिया के सबसे महंगे आर्टवर्क की नीलामी करने वाली कंपनी सूदबाइज की वेबसाइट पर भी यह व्हिस्की लिस्टेड है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 की एक नीलामी में यह 1452000 पाउंड यानी करीब 13 करोड़ 78 लाख रुपये में बिकी थी.
Henri IV Dudognon Heritage Cognac को दुनिया की सबसे दुर्लभ और महंगी शराब में शुमार किया जाता है. कॉग्नेक एक किस्म की ब्रांडी होती है, इसकी बोतल को 24 कैरेट गोल्ड, प्लेटिनम आदि से सजाया गया है और इसमें 6500 कट डायमंड लगे हुए हैं. इसे 100 साल से ज्यादा वक्त तक बैरेल में रखकर तैयार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट में इसकी 1000 एमएल की बोतल की कीमत 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 16 करोड़ रुपये आंकी गई है.
Tequila Ley 295 Diamante दुनिया की सबसे महंगी टकीला की बोतल है. टकीला एक मेक्सिकन शराब है, जिसे ब्लू अगेव वनस्पति से तैयार किया जाता है. इसकी बोतल को बनाने में 2 किलो प्लेटिनम और 4 हजार से ज्यादा वाइट डायमंड का इस्तेमाल किया गया है. कहते हैं कि हीरों की वजह से टकीला का फ्लेवर बेहतर हो जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 3.5 मिलियन डॉलर यानी 28 करोड़ 30 लाख रुपये आंकी गई.
Billionaire Vodka को दुनिया की सबसे महंगी वोदका माना जाता है. कहते हैं कि इसे ऑन डिमांड ही तैयार किया जाता है. इसे तैयार करने के लिए सीक्रेट रूसी रेसिपी इस्तेमाल की जाती है. इसे बेहद कम मात्रा में ही तैयार की जाती है. कहते हैं कि इसे बनाने में खास ट्रिपल डिस्टिल्ड पानी का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, दावा है कि इस पानी को पिसे हुए हीरों के बीच से गुजारा जाता है. इसकी कीमत 3.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई है.