खाने के शौक़ीन या खाना बनाने के शौक़ीन तो आप सबने बहुत देखे होंगे. ऐसे कई लोगों से मिले भी होंगे. लेकिन इन सबके बीच एक तरह के लोग वो भी होते हैं वो खाने के साथ अजीब ओ गरीब एक्सपेरिमेंट करते हैं और ऐसे ही खाना खाने का शौक़ भी रखते हैं. कई बार इंटरनेट पर कुछ बेतुके फ़ूड कॉम्बिनेशन भी वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हैं तो कोई ऐसी चीजों का आनंद लेते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ फ़ूड कॉम्बिनेशन के बारे में आपको बताने वाले हैं.
जलेबी-आलू की सब्ज़ी: इन दिनों एक फ़ूड ब्लॉगर का एक अजीब फ़ूड कॉम्बिनेशन आज़माते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. उसने आलू की सब्ज़ी के साथ जलेबी खाई. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे एक बेचने वाला जलेबी पर गर्मागरम आलू की सब्ज़ी डाल रहा है.
चीज चाय: दुनियाभर में हज़ारों तरह की चाय मौजूद हैं. चाय के प्रेमियों के लिए तरह-तरह की अपनी पसंद की चाय पीने का शौक़ रखते हैं लेकिन इंटरनेट पर ताज़ा वायरल चाय शायद ही कोई बर्दाश्त कर पाए. ये चाय है चीज चाय. चीज पिज़्ज़ा-बर्गर में तो बहुत अच्छी लगती है लेकिन चाय में चीज…. क्या ये बर्दाश्त किया जा सकता है.
Tea lovers (including myself), somewhere in India they are selling Cheese Chai..
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) November 6, 2022
Okay, Happy Sunday🤣🤣🤣 pic.twitter.com/mdCFhsa29r
मैगी मिल्कशेक: हम सब की पसंदीदा मैगी, आधी की भूख शांत करने वाली मैगी.. टॉम अंकल की मैगी.. मैगी से जुड़े हर इंसान के अपने अलग क़िस्से हैं. इस लोकप्रिय नूडल्स बनाने का भी हर किसी का अपना अंदाज है और यह कहा जा सकता है कि ये हर इंसान की पसंद है. लेकिन अगर आपकी पसंदीदा मैगी नूडल्स को मिल्कशेक के साथ गिलास में दिया जाए तो आपका क्या रिएक्शन होगा.
Some idiot share this with me...
— Mayur Sejpal 🇮🇳 (@mayursejpal) September 11, 2021
Maggie Milk-shake.... Jinda pakadna hai in banane waalo ko... 🤢🤢🤢 pic.twitter.com/m0BV8m7zyI
फैंटा-ऑमलेट: ब्रेड और आमलेट लाखों लोगों के लिए रोज़ का नाश्ते हो सकता है लेकिन क्या होगा अगर हमने आपसे कहें कि गुजरात के सूरत में एक दुकान है जहां फैंटा ऑमलेट मिलता है, तो क्या आप इसे आजमाना चाहेंगे? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक फूड ब्लॉगर ने सूरत की इस एक दुकान का दौरा किया और जो 250 रुपये में फैंटा ऑमलेट खाया.
पंपकिन समोसा: समोसे ज़्यादातर आबादी की पसंद है और ये एक स्वादिष्ट नाश्ता है. नरम और मसालेदार आलू या मटर से भरे कुरकुरे बाहरी खोल के साथ नाश्ता मुंह में जायके को मज़ेदार बना देता है. हालांकि, क्या आपने कभी कद्दू से भरा समोसा सुना या आजमाया है? हां, आपने सही पढ़ा. एक अमेरिकी किराना ब्रांड ट्रेडर जोस द्वारा "मसालेदार कद्दू समोसे" का एक बॉक्स वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
रूह अफ्जा मैगी: फ़ूड ब्लॉगर अर्जुन चौहान ने एक स्ट्रीट फ़ूड विक्रेता का रूह अफज़ा से मैगी बनाते हुए वीडियो शेयर किया है. अनुज ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया और यह वायरल हो गया. क्लिप में एक व्यक्ति रूह अफजा की एक बोतल को हिलाते हुए मैगी की प्लेट में डालते हुए दिखाई दे रहा है. अनुज फिर मैगी का स्वाद चखता है और उसके हाव-भाव सब कुछ बयां कर देते हैं.