scorecardresearch
 

Amla Achar: माइक्रोवेव में ऐसे बनाएं आंवले का अचार, नोट करें ये परफेक्ट रेसिपी

Pickle In Microwave: थाली में अचार शामिल करने से खाने का स्वाद बढ़ जाता है. साथ ही सर्दियों के मौसम में तरह-तरह के पराठे बनाकर खाए जाते हैं. ऐसे में इनके साथ अचार खाना तो बनता है. आज हम आपके लिए हेल्दी आंवले के अचार की रेसिपी लेकर आए हैं जिसको आप माइक्रोवेव में ही तैयार कर सकते हैं.

Advertisement
X
Amla Achar Recipe
Amla Achar Recipe

Amla Pickle Recipe: आंवले का अचार अक्सर पकाकर ही बनाया जाता है. इसमें समय भी ज्यादा लगता है साथ ही गैस की भी खपत होती है. ऐसे में हम आपके लिए आंवले के अचार की ऐसी रेसिपी लेकर आए जिससे आपका काम आसान हो जाएगा. अगर आपके पास माइक्रोवेव है तो आप इसमें भी आंवले का अचार तैयार कर सकते हैं. आइए देखते हैं विधि.

Advertisement

Amla Pickle Ingredients: सामग्री

  • 250 ग्राम आंवला
  • 1 टीस्पून राई
  • 1 टीस्पून मेथी के बीज
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टेबलस्पून सरसों का तेल
  • नमक स्वादानुसार

How to make Amla Pickle: आंवला अचार बनाने की विधि:

अचार का मसाला बेक कर लें:
माइक्रोवेव में आंवले का अचार बनाने के लिए सबसे पहले माइक्रोवेव सेफ कटोरे में राई और मेथी के बीज डालकर 30 सेकेंड्स के लिए बेक कर लें. अब ग्राइंडर जार लें उसमें मेथी और राई को डालकर पाउडर बना लें. साथ ही ताजे आंवला को धोकर अच्छे से सुखा लें फिर इसके छोटे-छोटे पीस कर लें.

आंवले के पीस करके बेक कर लें:

अब आंवले के पीस को एक बाउल में डालें, ऊपर से नमक छिड़ककर अच्छे से मैश कर दें. अब हम आंवले को माइक्रोवेव में पकाएंगे. ट्रे में सभी टुकड़ों को रखकर माइक्रोवेव में 30 सेकेंड के लिए बेक कर लें. अब जो हमने मसाला तैयार किया है उसमें उसे आंवले में डाल दें. साथ ही स्वादानुसार नमक, गर्म सरसों का तेल और 1 चम्मच लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. 

Advertisement

मसाला मिलाने के बाद अचार को दोबारा बेक करें:
अब हमें आंवलों को दोबारा माइक्रोवेव में रखना है. अब आंवले को पूरे 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में पकाएं. जब आंवला नरम हो जाए तो इसे ठंडा होने रख दें. फिर एयरटाइट डब्बे में भरकर रख दें.  जब मन चाहे लुत्फ उठाएं.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement