scorecardresearch
 

Healthy Drink: पोषक तत्वों के साथ मिलेगी भरपूर एनर्जी, 5 मिनट में ऐसे तैयार करें बनाना शेक

Banana Milk Shake Benenfits: बनाना मिल्क शेक को पोषक तत्वों का भंडार माना जाता है. सुबह के समय अगर बनाने शेक का सेवन किए जाए तो शरीर में पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है. अच्छी बात ये है कि इसे सिर्फ 5 मिनट में बनाकर पिया जा सकता है. आइए जानते हैं बनाना शेक तैयार करने की विधि.

Advertisement
X
Banana Milk Shake recipe in Hindi
Banana Milk Shake recipe in Hindi

Banana Milk Shake Recipe: सुबह के समय बनाना मिल्क शेक का सेवन सुपर फूड का काम करता है. बनाना मिल्क शेक पीने से शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलने के साथ भरपूर एनर्जी मिलती है. अगर आपको सुबह में जल्दी ऑफिस निकलना है या बच्चों को स्कूल भेजना है तो सिर्फ 5 मिनट में बनाना शेक तैयार करके पिया जा सकता है. इसमें क्रीम और वनीला एसेंस डालकर और टेस्टी बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं बनाना शेक तैयार करने की विधि. 

Advertisement

Banana Milk Shake Ingredients: सामग्री

  • 1 बड़ा केला
  • 1 गिलास दूध
  • 1 कप क्रीम
  • 1/2 टी स्पून वनीला एसेंस
  • आधा कप क्रश्ड आइस

How To Make Banana Milk Shake: बनाना मिल्क शेक बनाने की विधि:

  • सबसे पहले केले को छिलकर मिक्सर में डाल दें (केला हमेशा फ्रेश ही लें).
  • अब ऊपर से दूध, क्रीम और वनीला एसेंस डालकर चलाएं.
  • ऊपर से क्रश्ड आइस डालकर सर्व करें.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement