scorecardresearch
 

Healthy Food: दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद है अलसी की रोटी, जानें बनाने का तरीका

Alsi Ki Roti Recipe: अब तक आपने सिंपल आटे की रोटियां तो खूब खाई होंगी, अब जानिए अलसी की रोटी बनाने की विधि. ये रोटी दिल को हेल्दी बनाए रखने में फायदेमंद साबित होती है.

Advertisement
X
Alsi Ki Roti Recipe In Hindi
Alsi Ki Roti Recipe In Hindi

Alsi Ki Roti Recipe: रोटियां तो कई तरह के आटे की बनाई जाती हैं जिनमें से अलसी के आटे की रोटी हार्ट पेशेंट्स के लिए स्वास्थयवर्धक मानी जाती है. इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. तो बिना किसी के देरी के आइए जानते हैं अलसी की रोटी बनाने की विधि.

Advertisement

अलसी की रोटी बनाने की सामग्री:
50 ग्राम अलसी
आटा एक कटोरी
पानी आवश्यकतानुसार

अलसी की रोटी बनाने की विधि:
- सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन गरम करने के लिए रखें.
- पैन के गरम होते ही इसमें अलसी डालकर भूनें.
- अलसी के भुनते ही आंच बंदकर इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें.
- अलसी को ठंडाकर इसे मिक्सर जार में डालकर पीस लें.
- पीसने के बाद इसे एक प्लेट में निकालकर तीन हिस्सों में बांट लें. एक सुबह, एक दोपहर और एक रात के लिए.
- फिर इसे आटे के साथ मिलाकर धीरे-धीरे पानी डालते हुए आटा गूंद लें.
- जितनी रोटियां खानी हो बनाइए और खाइए.

नोट:
- आटे को दूसरे दिन के लिए न रखें.
- सुबह की रोटी रात में न खाएं.
- अलसी की पराठे और पूरियां नहीं बल्कि रोटियां ही बनाएं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement