scorecardresearch
 

बिहार में गर्मी के तेवर के बीच बढ़ी इस ड्रिंक की डिमांड, आप भी जान लीजिए बनाने का तरीका

बढ़ते तापमान और तेज धूप के चलते बिहार के पटना में पारा 40 के पार पहुंच चुका है. जिस कारण लोग शरीर को ठंडा रखने के लिए सत्तू ड्रिंक का खूब सेवन कर रहे हैं. लू एवं गर्मी में सत्तू का सेवन करने से कूल-कूल फील होता है. आइए जानते हैं किस तरह से करें इस्तेमाल.

Advertisement
X
Sattu Drink Recipe
Sattu Drink Recipe

बिहार में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया है. प्रतिदिन पारा बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के पटना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार तक दर्ज किया जा रहा है. तेज धूप के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कई तरीके अपनाकर लोग गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के चलते बिहार में सत्तू की डिमांड तेजी से बढ़ने लगी है. बिहार में पारा बढ़ने के बीच बाजार में सत्तू के स्टॉल पर खूब भीड़ लग रही है. शरीर को ठंडा रखने के लिए लोग बर्फ और ठंडे पानी में सत्तू घोलकर पी रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि सत्तू बिहार की प्रसिद्ध ड्रिंक है. माना जाता है कि इसका सेवन पेट को ठंडक पहुंचाने में मददगार है. तेज गर्मी में धूप और लू से बचने के लिए सत्तू का सेवन किया जाता है. वैसे तो सत्तू के लड्डू, पराठे समेत कई चीजें तैयार की जाती है लेकिन गर्मी में अधिकतर सत्तू के ठंडे ड्रिंक्स पीना प्रिफर किया जाता है. इसमें मीठा और नमकीन दोनों ही ड्रिंक का स्वाद लेना पसंद करते हैं. भीषण गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए आप इन ड्रिंक्स को पी सकते हैं.

सत्तू के ड्रिंक्स को बनाना बेहद आसान है. आइए जानते हैं रेसिपी-

  • चने का सत्तू - आधा कप
  • पोदीना के पत्ते - 10
  • नीबू - आधा नीबू (2 छोटी चम्मच नीबू का रस)
  • हरी मिर्च - आधी
  • भुना जीरा - आधा छोटी चम्मच
  • काला नमक - आधा छोटी चम्मच
  • सादा नमक - एक चौथाई छोटी चम्मच या स्वादानुसार

How to make namkeen sattu drink: नमकीन सत्तू ड्रिंक बनाने की विधि:

Advertisement

सबसे पहले पुदीना पत्तों को धो लीजिए. इसके बाद इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए. साथ ही हरी मिर्च और प्याज को भी बारीक-बारीक काटकर रख लीजिए. अब सत्तू ड्रिंक बनाना शुरू कीजिए. सबसे पबले एक बाउल में ठंडा पानी लीजिए फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा करके सत्तू डालिए और घोलते जाइए.

जब सत्तू धुल जाए तो इसमें हरी मिर्च और प्याज डाल दीजिए. इसके बाद मसालों में भुना जीरा, काला नमक, सादा नमक डालकर मिक्स कर दीजिए. अब पुदीने के पत्ते और नींबू का रस डाल दीजिए. सत्तू को गिलास में सर्व कीजिए. ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालकर ठंडा-ठंडा सत्तू सर्व कीजिए और गर्मी दूर कीजिए.


 

Advertisement
Advertisement