Bread Appe: ब्रेड से 5 मिनट में तैयार करें ये स्वादिष्ट नाश्ता, जानें परफेक्ट विधि
Instant Breakfast: सुबह नाश्ते में झटपट कुछ बनाना हो तो ब्रेड से इंस्टेंट चीजें तैयार की जा सकती हैं. अगर आपके घर में ब्रेड है तो फटाफट स्वादिष्ट अप्पे बनाकर खा सकते हैं. चटनी के साथ खाने में इनका स्वाद लाजवाब लगता है.
X
Bread Appe Recipe in Hindi
- नई दिल्ली,
- 27 जून 2022,
- (अपडेटेड 27 जून 2022, 11:14 AM IST)
Bread Appe Recipe in Hindi: आपने सूजी के अप्पे, साबूदाना के अप्पे या चावल से बने अप्पे खाए होंगे लेकिन क्या कभी ब्रेड के अप्पे बनाकर खाएं हैं? अगर नहीं तो अब बनाकर ट्राई कीजिए. हम आपको बताने जा रहे हैं, ब्रेड से तैयार होने वाले भरवां अप्पे की आसान रेसिपी. ब्रेड अप्पे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और स्वादिष्ट भी होते हैं. सभी सामग्री रात को तैयार करके फ्रिज में रख सकते हैं जिससे सुबह में फटाफट 5 मिनट में नाश्ता तैयार हो जाएगा. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.
Bread Appe Ingredients: सामग्री
- आधा स्पून हल्दी
- नमक स्वादानुसार
- 2 कटे हुए प्याज
- 1 कटा हुआ टमाटर
- आधी चम्मच लाल मिर्च
- जरूरत अनुसार तेल
- 8 ब्रेड
- 2 उबले हुए आलू
- 1 इंच पिसा हुआ अदरक
- 6 हरी मिर्च का पेस्ट
- 150 ग्राम बारीक कटा हुआ पनीर
How To Make Bread Appe: ब्रेड अप्पे बनाने की विधि
- सबसे पहले आलुओं को उबालकर एक बाउल में मैश कर लें.
- अब ब्रेड को किनारों से अलग करके बीच का हिस्सा एक प्लेट में निकाल लें.
- मैश हुआ आलू में अदरक, मिर्च, नमक. पनीर, हरी मिर्च का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- ब्रेंड को हाथों पर रखकर उसमें तैयार किया हुआ आलू का मसाला भर दें.
- पानी की मदद से बंद करते हुए अप्पे को गोल शेप दें.
- अब अप्पे बनाने वाला बर्तन लें उसमें तेल गर्म करें और धीमी आंच पर अप्पे रख दें.
- सेंकने के बाद जब अप्पे लाल हो जाएं तो उन्हें प्लेट में निकाल लें.
- चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.