Dahi Aloo Sandwich: ब्रेकफास्ट में शामिल करें दही-आलू सैंडविच, फटाफट ऐसे करें तैयार
Healthy Breakfast Recipe: ब्रेकफास्ट में अगर आपका कुछ अलग खाने का मन है तो आप दही-आलू सैंडविच बनाकर खा सकते हैं. इसे बनाने में आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगेगा. आइए जानते हैं दही-आलू सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी.
X
Dahi-Aloo Sandwich Recipe (Representational Image)
- नई दिल्ली,
- 06 सितंबर 2022,
- (अपडेटेड 06 सितंबर 2022, 7:02 AM IST)
Dahi-Aloo Sandwich: आपने पनीर सैंडविच, प्याज सैंडविच और भी कई तरह की सैंडविच खाए होंगे. लेकिन क्या आपने दही-आलू सैंडविच खाया है? दही-आलू सैंडविच खाने में स्वादिष्ट होता है और इसे आप बहुत कम समय में तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं दही-आलू सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी.
Dahi-Aloo Sandwich: सामग्री
- 8 ब्रेड स्लाइस
- 4 उबले आलू
- 1 कप दही
- 1/2 शिमला मिर्च (कटी हुई)
- 1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
- 1/4 टीस्पून चाट मसाला
- 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/4 टीस्पून गरम मसाला
- नमक स्वादानुसार
- बटर जरूरत के अनुसार
Dahi-Aloo Sandwich: बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बर्तन में आलू मैश कर लें.
- इसमें शिमला मिर्च, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, नमक और दही मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर मिश्रण तैयार करें.
- मीडियम आंच पर तवे पर बटर डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
- अब ब्रेड रखकर दोनों तरफ से हल्का सुनहरा होने तक सेंक लें.
- इसी तरह से सारी सैंडविच तैयार कर लें.
- तैयार है दही-आलू सैंडविच. सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें.