Cotton Candy Mocktail Recipe: बचपन में आपने बुढ़िया के बाल यानी कॉटन कैंडी का स्वाद जरूर लिया होगा. हालांकि, अब साइकिल कॉटन कैंडी बेचने वाले हर जगह नजर नहीं आते लेकिन बाजार में कई ब्रांड कॉटन कैंडी के पैक्ड डिब्बे बेचती हैं. वहीं, अगर आप मॉकटेल मेन्यू पर नजर मारे तो आपको कॉटन कैंडी मॉकटेल का ऑप्शन में मिल जाएगा. रेस्तरां में लोग इसे ऑर्डर करना पसंद करते हैं और यकीन मानिए घर में इसे बहुत आसानी से बनाया जा सकता है. आइए देखते हैं विधि.
Cotton Candy Mocktain Ingredients: कॉटन कैंडी मॉकटेल सामग्री:
How to make Cotton Candy Mocktail: कॉटन कैंडी मॉकटेल बनाने की विधि:
कॉटन कैंडी बनाने के लिए यकीनन आपको सबसे पहले कॉटन कैंडी चाहिए. तो पहले बाजार से कॉटन कैंडी का छोटा डिब्बा खरीद लाएं इसके लाथ 1 सोडा की बोतल और एक मॉकटेल वाले कांच के गिलास की जरूरत होगी.
सोडा में भिगोएं कॉटन कैंडी
कॉट कैंडी की स्वादिष्ट मॉकटेल बनाने के लिए सबसे पहले गिलास में कॉटन कैंडी निकालकर रख दें. इसको हल्का सा दबा दीजिए. इसके बाद आपको इसमें आधा गिलास तक सोडा भर दें. आप देखेगे कि सोडे में सारी कैंडी खुदबखुद घुल जाएगी. आप अपने टेस्ट के हिसाब से कॉटन कैंडी का मात्रा बढ़ा और घटा सकते हैं.
ऐसे करें अपनी मॉकटेल को गार्निश
अब आपकी मॉकटेल तो तैयार है बस आप आपको गिलास के ऊपर कॉटन कैंडी का एक बड़ा सा गुच्छा रखना है. इस मॉकटेल को हम कॉटन कैंडी से ही गार्निश करेंगे. इसके लिए एक टूथ पिक के चारों तरफ कॉटन कैंडी लपेट दें और गिलास के ऊपर इसे रख दें. बस आपकी स्वादिष्ट और बढ़िया दिखने वाली कॉटन कैंडी मॉकटेल तैयार है. स्पेशल ओकेसन आप इसे जरूर सर्व करें.