भारतीय घरों में दही भोजन का एक अहम हिस्सा है. इसका सेवन पाचन तंत्र के लिए भी लाभकारी है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप अपच या दस्त से परेशान हैं तो दही के साथ चावल का सेवन आपको राहत दिला सकता है. दरअसल, दही प्रोबायोटिक का एक बड़ा स्रोत है. ऐसे में दही चावल का सेवन आपके पेच में माइक्रोबियल संतुलन बनाए रखेगा और खाना सही तरीके से पचेगा.
किसी भी तरह की पेट की समस्या के लिए दही चावल का सेवन बढ़िया विकल्प है. इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स हेल्दी गट बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देता है, जिससे आप एसिडिटी, पेट दर्द, कब्ज, अपच और दस्त जैसी गंभीर पेट की समस्याओं से बचे रह सकते हैं.
शरीर को ठंडा रखता है दही चावल का सेवन
दही चावल की तासीर ठंडी होती है जो शरीर को ठंडा रखती है. इसका सेवन शरीर के आंतरिक तापमान को बनाए रखने में मदद करता है. यदि आपको अचानकर से बहुत गर्म महसूस हो रहा हो तो आपको दही चावल का तुरंत सेवन करना चाहिए.
स्ट्रेस बूस्टर के तौर पर करेगा काम
दही चावल में प्रोबायोटिक्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और गुड फैट्स होते हैं. ऐसे में इसका सेवन सिरदर्द से भी आपको राहत दिला सकता है. इसके अलावा आपके मूड को भी लिफ्ट करने के साथ-साथ स्ट्रेस से भी छुटकारा दिलाने का काम कर सकता है.
वजन कम करने में भी मददगार
दही चावल का सेवन आपका पेट लंबे समय तक भरने में मदद करेगा. इसके चलते आपको बार-बार खाने की क्रेविंग भी नहीं होगी और आप स्नैकिंग से बचे रहेंगे, जिससे आपको वजन कम करने में मदद हासिल हो सकती है.
इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ बॉडी को एनर्जी देगा दही चावल
दही एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो शरीर को संक्रमण से लड़ने की शक्ति देता है. यह बीमार होने पर शरीर को बहुत ऊर्जा भी देता है. इसमें गुड बैक्टीरिया भी होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखते हैं.