scorecardresearch
 

Dahi Sandwich Recipe: गर्मी में ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट है दही सैंडविच, ठंडक के साथ मिलेगा मजेदार स्वाद

Summer Special Breakfast: गर्मियों में नाश्ता ऐसा होना चाहिए जो शरीर को ठंडक पहुंचाए. ऐसे में आप सुबह दही का सैंडविच ट्राई कीजिए. इससे पेट को ठंडक पहुंचती है. साथ ही दही गर्मियों में बॉडी को हाईड्रेट भी रखता है. आइए जानते हैं दही सैंडविच बनाने की विधि.

Advertisement
X
Dahi Sandwich Recipe in Hindi
Dahi Sandwich Recipe in Hindi

Dahi Sandwich Recipe in Hindi: नाश्ते में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो दही का सैंडविच जरूर बनाएं. अगर आपके पास कम टाइम है और बचा हुआ दही रखा है तो उसका सैंडविच बनाकर फटाफट बढ़िया नाश्ता बन जाएगा. खट्टे दही के सैंडविच का स्वाद और भी लाजवाब लगता है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.

Advertisement

Curd Sandwich Ingredients: सामग्री   

  • 6 ब्रेड स्लाइस
  • 2 कप दही
  • 5 चम्मच मेयोनीज
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 चम्मच काली मिर्च पावडर
  • 1 चम्मच हरी मीर्च की पेस्ट
  • 2 चम्मच धनिया पत्ती
  • 2 -4 चम्मच बटर
  • 2 चीज क्यूब
  • 2 बारीक कटा हुआ टमाटर
  • 2 बारीक कटा हुआ प्याज
  • 2 कप स्वीट कॉर्न्स
  • 1 बारीक कटी हुई शिमला मीर्च


How To Make Curd Sandwich: दही सैंडविच बनाने की विधि:

  • सबसे पहले दही में नमक, मिर्च, मेयोनीज, हरी मिर्च का पेस्ट डालकर चला लें.
  • अब ऊपर से ग्रेटेड चीज डालकर अच्छ से चला लें.
  • अब प्याज, टमाटर, धनिया पत्ती, शिमला मिर्च, कॉर्न्स डालकर अच्छे से ग्रेवी तैयार कर लें.
  • अब ब्रेड पर बटर लगाएं और हल्का-हल्का तवे पर लगा लें.
  • अब 2 ब्रेड के अंदर तैयार की हुई स्टफिंग भरें और तवे पर सेक लें.
  • आपका दही सेंडविच तैयार है, गरमागरम सर्व करे्.


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement