नाश्ता बनाने में हो गई है देरी तो मिनटों में बनाएं दही सैंडविच, ये है रेसिपी
आप सुबह दही का सैंडविच ट्राई कीजिए. इससे पेट को ठंडक पहुंचती है. साथ ही दही गर्मियों में बॉडी को हाईड्रेट भी रखता है. आइए जानते हैं दही सैंडविच बनाने की विधि.
X
- नई दिल्ली,
- 10 मार्च 2025,
- (अपडेटेड 10 मार्च 2025, 3:56 PM IST)
Dahi Sandwich Recipe in Hindi: नाश्ते बनाने में देरी हो गई है और आपके पास समय नहीं है तो जल्द से जल्द ब्रेकफास्ट में दही सैंडविच जरूर बना सकते हैं. खट्टे दही के सैंडविच का स्वाद और भी लाजवाब लगता है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.
Curd Sandwich Ingredients: सामग्री
- 6 ब्रेड स्लाइस
- 2 कप दही
- 5 चम्मच मेयोनीज
- नमक स्वादानुसार
- 1 चम्मच काली मिर्च पावडर
- 1 चम्मच हरी मिर्च की पेस्ट
- 2 चम्मच धनिया पत्ती
- 2 -4 चम्मच बटर
- 2 चीज क्यूब
- 2 बारीक कटा हुआ टमाटर
- 2 बारीक कटा हुआ प्याज
- 2 कप स्वीट कॉर्न्स
- 1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
How To Make Curd Sandwich: दही सैंडविच बनाने की विधि:
- सबसे पहले दही में नमक, मिर्च, मेयोनीज, हरी मिर्च का पेस्ट डालकर चला लें.
- अब ऊपर से ग्रेटेड चीज डालकर अच्छ से चला लें.
- अब प्याज, टमाटर, धनिया पत्ती, शिमला मिर्च, कॉर्न्स डालकर अच्छे से ग्रेवी तैयार कर लें.
- अब ब्रेड पर बटर लगाएं और हल्का-हल्का तवे पर लगा लें.
- अब 2 ब्रेड के अंदर तैयार की हुई स्टफिंग भरें और तवे पर सेक लें.
- आपका दही सेंडविच तैयार है, गरमागरम सर्व करे्.
