scorecardresearch
 

Punjabi Dal Recipe: दाल को दें पंजाबी ट्विस्ट, इस स्पेशल तड़के की रेसिपी से बढ़ाएं थाली का स्वाद

Dhabe wali dal: ढाबे पर, रेस्तरां में घर पर लंच या डिनर में जब कुछ खाने की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में दाल तड़के का ख्याल आता है. हर घर में सभी अपनी-अपनी स्टाइल से दाल में तड़का लगाते हैं, लेकिन पंजाबी तड़के की बात ही अलग होती है. अगर आप पंजाबी स्टाइल दाल तड़के का स्वाद लेना चाहते हैं तो इस रेसिपी को नोट कर लें.

Advertisement
X
Dal Tadka recipe in Hindi
Dal Tadka recipe in Hindi

Punjabi Dal Tadka Recipe: पाचन तंत्र को मजबूत बनाने से लेकर डायबिटीज तक को कम करने के लिए अरहर की दाल खाने की सलाह दी जाती है. आज हम अरहर की दाल में पंजाबी ट्विस्ट लाने वाले हैं. आइए जानते हैं इस हेल्दी दाल को सबसे स्वादिष्ट कैसे बनाया जाए...

Advertisement

Punjabi Dal Tadka Ingredients: सामग्री

  • 1 1/2 कप तुअर दाल
  • 1/2 कप चना दाल
  • 1 बड़ा बारीक कटा प्याज
  • 2 मीडियम बारीक कटा टमाटर
  • 1 टीस्पून धनिया पाउडर
  • 1/2 टीस्पून हल्दी
  • 2 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 2-3 बारीक हरी मिर्च
  • 1 टीस्पून गरम मसाला
  • 2 साबुत लाल मिर्च
  • 1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  • 1 टीस्पून सरसों
  • 1 टीस्पून जीरा
  • चुटकीभर हींग
  • 1 टीस्पून अमचूर पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • घी जरूरत के अनुसार
  • पानी जरूरत के अनुसार

How To Make Punjabi Dal Tadka: पंजाबी दाल तड़का बनाने की विधि:

  • दाल को एक बार पानी से धो लें.
  • कूकर में दाल, हल्दी, नमक और पानी डालकर ढक्कन बंद करके आंच पर रखेंगे.
  • पहली सीटी आने तक आंच तेज रखेंगे. इसके बाद मीडियम आंच करके 4-5 सीटी लगाएंगे.
  • 5 सीटी लगने के बाद आंच बंद करके कूकर का प्रेशर खत्म होने देंगे.
  • जब तक कूकर का प्रेशर खत्म हो रहा है, तड़के की तैयारी कर लेते हैं.
  • इसके लिए पैन में घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रखेंगे. 1 चम्मच घी बचा लेंगे.
  • जब घी गर्म हो जाए तो इसमें हींग, राई, जीरा और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह भूनेंगे.
  • इसके बाद प्याज डालकर लाइट ब्राउन होने तक भूनना है. इसे चलाते रहेंगे.
  • प्याज भुनने के बाद टमाटर, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी, अमचूर, गरम मसाला डालकर अच्छी मिक्स कर लेंगे.
  • मसाले को भूनने के लिए 1/2 छोटा कप पानी डालकर चलाते हुए 4-5 मिनट तक भूनेंगे.
  • 5 मिनट के बाद दाल का तड़का तैयार हो जाएगा.
  • तैयार तड़के को दाल पर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर देंगे.
  • अगर दाल गाढ़ी है तो इसमें थोड़ा-सा पानी डालकर मिला लेंगे और कूकर को आंच पर रखकर एक उबाल ले लेंगे.
  • उबाल आने के बाद दाल में धनियापत्ती डालकर मिक्स कर लेंगे.
  • आंच बंद करके दाल पर तड़का लगाएंगे.
  • इसके लिए तड़का पैन या नॉर्मल पैन में घी डालकर गर्म करेंगे.
  • जब घी गर्म हो जाए तो आंच बंद करके लाल मिर्च और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर मिक्स करेंगे.
  • इस तड़को दाल पर डाल देंगे.
  • तैयार है पंजाबी स्टाइल दाल फ्राई. हरे धनिये और अदरक के लच्छो से गार्निश कर सर्व करें.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement