scorecardresearch
 

Healthy Drink: दालचीनी वाला दूध पीने से नींद न आने की परेशानी होगी दूर, जान लें बनाने का तरीका

Healthy Drink Dalchini Milk Recipe: दालचीनी पाउडर को दूध में मिलाकर (cinnamon milk benefits) पीने के सेहत को डबल फायदा मिलता है. सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए दालचीनी का इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं इम्यूनिटी बूस्टर दालचीनी मिल्क बनाने का तरीका.

Advertisement
X
Dachini milk
Dachini milk

 Cinnamon (Dalchini) Milk Recipe in Hindi: दालचीनी सेहत के लिए फायदेमंद होती है. जब दालचीनी पाउडर का सेवन दूध में मिलाकर किया जाता है तो इसके गुण और भी अधिक बढ़ जाते हैं. दालचीनी में एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने की वजह से इसे वंडर स्पाइस भी कहा जाता है. 

Advertisement

दालचीनी वाला दूध पीने से शूगर लेवल नियंत्रित रहता है. साथ ही यह  स्किन और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है. रात में सोने से पहले एक गिलास दालचीनी वाला दूध पीने से नींद न आने की परेशानी भी दूर होती है. रात को सोने से पहले दालचीनी वाला दूध पीना एक महीने में 3 से 4 किलो वजन घटाने में भी मददगार है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

आवश्यक सामग्री:

  • 1 गिलास दूध 
  • आधा चम्मच दालचीनी पाउडर 

विधि:
- मीडियम आंच एक पैन में दूध अच्छे से उबाल लें. 
- दूध को एक गिलास में निकालकर दालचीनी पाउडर मिलाएं.
तैयार है आपका दालचीनी वाला दूध

 

Advertisement
Advertisement