scorecardresearch
 

दिल्ली के फूड फेस्टिवल में फ्री एंट्री, 29 देशों के लजीज खाने का उठाएं लुत्फ, जानें वेन्यू और टाइमिंग की डिटेल्स

Delhi Food Festival: दिल्ली में एक ऐसे फूड फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है जहां आप सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे 29 देशों के खान-पान का लुत्फ उठा पाएंगे. इस फेस्टिवल का नाम 'G20 Food Festival' रखा गया है, जिसमें इस सम्मेलन में शामिल होेने वाले सभी देशों के खाने का स्वाद चखने को मिलेगा.

Advertisement
X
Food Festival in Delhi (Symbolic Image of Saras Food Festival)
Food Festival in Delhi (Symbolic Image of Saras Food Festival)

G20 Food Festival in Delhi: अगर आप भारत के अलावा अन्य कई देशों के मशहूर जायकों को चखना चाहते हैं तो G20 फूड फेस्टिवल में जरूर जाएं. दिल्ली नगर परिषद (NDMC) द्वारा राजधानी दिल्ली में G20 फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह कोई मामूली फूड फेस्टिवल नहीं, बल्कि G20 सम्मेलन में शामिल होने वाले 29 देशों का खान-पान आपको यहां मिलने वाला है.

Advertisement

फूड फेस्टिवल में क्या होगा खास

इस फूड फेस्टिवल की खास बात यह है कि जिन देशों के सदस्य इस फूड फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे वे खुद अपने शेफ, कुक और खान-पान में इस्तेमाल होने वाली सामग्री लेकर आएंगे. इस फूड फेस्टिवल में आपको कई देशों के ऑथेंटिक खान-पान से रूबरू होने का मौका मिलेगा.

मिलेगी फ्री एंट्री, जानिए टाइमिंग

इस फूड फेस्टिवल का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहा है. 11 फरवरी से शुरू ये फेस्टिवल 12 फरवरी तक ही चलेगा. इसकी टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक रखी गई है. फूड फेस्टिवल में प्रवेश के लिए आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है. एनडीएमसी द्वारा एंट्री फ्री रखी गई है. 

बाजरे के ऊपर रखी गई थीम

यह फूड फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर केंद्रित है. इसीलिए इसकी थीम 'टेस्ट द वर्ल्ड' और 'इंटरनेशनल इयर ऑफ बाजरा' रखी गई है.  इस फेस्टिवल के द्वारा लोग अपने देश के अलावा अंतरराष्ट्रीय खानपान से भी रूबरू हो पाएंगे. एनडीएमसी ने कहा, "फूड फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य जनता के लिए जी-20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के व्यंजनों का आनंद लेना है. 

Advertisement

खाना बनते हुए लाइव देख सकेंगे आप

एनडीएमसी ने यह भी बताया कि जो G20 सदस्य और अतिथि देश इच्छुक हैं उन्हें खाना बनाने के लिए स्टॉल और साइट पर पूरी मदद की जाएगी. इसके साथ ही शेफ द्वारा हो रही कुकिंग या लाइव प्रदर्शन काउंटर भी फूड फेस्टिवल का हिस्सा हो सकते हैं, जिसमें तस्वीरों का प्रदर्शन और व्यंजनों के बारे में लिखित जानकारी दिखाई जाएगी.

 


        
 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement