Platelets Booster: डेंगू से बचाव में कारगर पपीते के पत्ते का जूस, ऐसे करें तैयार
Papaya Leaf Juice Recipe: कुछ समय से डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. डेंगू संक्रमित मरीजों की प्लेटलेट्स घटने लगती है. ऐसे में सेहत का खास ध्यान रखना जरूरी है. पपीते के पत्ते प्लेटलेट्स बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं, इसीलिए डेंगू से बचाव के लिए इसके सेवन की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं पपीते के पत्तो का जूस बनाने का तरीका.
X
- नई दिल्ली,
- 31 अक्टूबर 2022,
- (अपडेटेड 31 अक्टूबर 2022, 3:00 PM IST)
Papaya leaves Juice Recipe: मच्छर हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. मच्छर से डेंगू नामक खतरनाक बीमारी फैलती है. मादा मच्छर के काटने से डेंगू इंसान को जकड़ लेता है. डेंगू वाले मच्छर ज्यादातर साफ-सुथरी जगह पर पाए जाते हैं. डेंगू टाइप-1, टाइप-2, टाइप-3, टाइप-4 के होते हैं. इसे आम भाषा में हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं. इसके सबसे ज्यादा मामले अक्टूबर-नवंबर महीने में ही सामने आते हैं. ऐसे में सावधानियां बरतना और खान-पान का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. पपीते के पत्तों में कैंसररोधी गुण होते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं. साथ ही बैक्टेरिया की ग्रोथ को रोकने में भी सहायक हैं. आइए जानते हैं पपीते के पत्तों का जूस बनाने की तरीका.
Papaya Leaves Juice Ingredients: सामग्री
- 4-5 पपीते के पत्ते
- 6-7 काली मिर्च
- 6-7 तुलसी के पत्ते
- 1/4 गिलास पानी
- 1 कॉटन का कपड़ा (आप रुमाल ले सकते हैं)
How to Make Papaya Leaves Juice: पपीते के पत्ते का जूस निकालने का तरीका:
- सबसे पहले पपीते के पत्ते को अच्छे से धोकर एक कपड़े से पोंछकर प्लेट में रखें और सभी पत्तों के पीछे से डंठल काट लें. डंठल अलग करने के बाद एक प्लेट में पत्तों के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर रख लें. पत्तों को काटने के बाद अब हम इनका जूस बनाएंगे.
- जूस बनाने के लिए एक मिक्सर जार में सभी पत्तों को डाल देंगे. ऊपर से थोड़ी पानी,काली मिर्च और तुलसी की पत्ती भी डाल दें. अब मिक्सर के जार को ठीक से बंद करके पपीते के पत्तों को ग्राइंड कर लें. अब मिश्रण को एक गिलास में निकाल लें.
- इसे बाद हम एक बाउल लें. इसके ऊपर कॉटन के साफ कपड़े की मदद से ग्राइंड किए गए पत्तों को छान लें. इससे पत्तों का सारा जूस बाउल में आ जाएगा. अब सूखा मिश्रण कपड़े से निकालकर फेंक दें. तैयार है पपीते के पत्तों का जूस.