गर्मियों में ऐसे तैयार करें फ्रूट दही चाट, पर्याप्त ऊर्जा के साथ बनी रहेगी ठंडक
Fruit Chat Recipe: चाट का नाम सुनते ही आपको लगता है कि इसमें बहुत सारे तीखे मसाले होंगे, लेकिन आज हम दही और फ्रूट से बनी फ्रूट चाट बनाना सिखा रहे हैं. यह मीठी मजेदार चाट यकीनन आपको बेहद पसंद आने वाली है.
X
Fruit Chat Recipe in Hindi
- नई दिल्ली,
- 09 जून 2022,
- (अपडेटेड 12 जून 2022, 12:22 PM IST)
Fruit Curd Chat Benefits: अगर आप रोजाना फल का सेवन करें तो बीमारियां आपको छू नहीं सकेंगी. फल में कई तरह के विटामिन्स पाए जाते हैं, जिससे हमें शरीर में थकावट, कमजोरी महसूस नहीं होती. साथ ही इसका सेवन हमारी त्वचा को भी निखारता है. आज हम आपको गर्मियों में पेट के लिए फायदेमंद दही और गुणकारी फलों से बनी चाट की रेसिपी बताने जा रहे हैं.
Fruit Curd Chat Ingredients: सामग्री
- क्रीम 400 ग्राम. ( आप चाहें तो गर्मियों में मीठे दही का इस्तेमाल कर सकते हैं).
- चीनी 100 ग्राम
- एक एप्पल
- आधा अनार
- आधा पपीता
- एक पीच
- एक चौथाई अनानास
सजावट के लिए
- एक छोटी कटोरी पिस्ता और चेरी
- विधि
How To Make Curd Fruit Chat: दही फ्रूट चाट बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक बर्तन में क्रीम और चीनी दोनों को अच्छी तरह से मिला लें.
- सेब, अनार, पपीता , पीच, अनानास और बादाम को दही के साथ मिक्स कर लें.
- आधे घंटे तक इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें.
- तय समय के बाद तैयार मिश्रण में चेरी और पिस्ता डालें.
- तैयार है ठंडा-ठंडा फ्रूट चाट.