scorecardresearch
 

Healthy Shake: स्वाद से भरपूर अमरूद-चॉकलेट शेक का उठाएं लुत्फ, पेट के लिए भी फायदेमंद

Amrood Chocolate Shake : गर्मियों के मौसम में तरह-तरह के शेक ट्राई करने में बड़ा मजा आता है. ज्यादातर लोग मेैंगो शेक, बनाना शेक और कई आसान शेक बनाकर बच्चों को इम्प्रेस करते हैं. लेकिन, चॉकलेट शेक अधिकतर सभी बच्चों का फेवरेट होता है.

Advertisement
X
Amrood Chocolate Shake Recipe
Amrood Chocolate Shake Recipe
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गर्मियों में पिएं अमरूद-चॉकलेट शेक
  • हेल्दी-टेस्टी होता है अमरूद-चॉकलेट शेक

Amrood Chocolate Shake Recipe: अमरूद में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन जैसे पोष्ण तत्व होते हैं जो दिल की अच्छी सेहत के लिए काफी लाभदायक है. साथ ही यह गैस और कब्ज की समस्या को भी दूर करता है. बच्चों को अगर अमरूद और चॉकलेट का शेक बना दिया जाए तो वो उस चाव से पी सकते हैं. अमरूद-चॉकलेट शेक स्वाद के साथ सेहत से भी भरपूर होता है. इसे बनाना बहुत ही आसान है और यह बच्चों के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

Advertisement

Amrood Chocolate Shake Ingredients- सामग्री

  • 2 कप अमरूद
  • 2 कप दूध  
  • 4-6 टुकड़े चॉकलेट
  • 2 टीस्पून शहद
  • 1/4 टीस्पून रोज एसंस

विधि:

  • सबसे पहले ग्राइंडर जार में अमरूद, दूध, चॉकलेट, रोज एसंस और आइस क्यूब्स डालकर ग्राइंड कर लें.
  • शेक को गिलास में निकालकर इसमें शहद मिलाएं. 
  • तैयार है अमरूद चॉकलेट शेक. 

 

Advertisement
Advertisement