scorecardresearch
 

Gulab Jamun Recipe: मिल्क पाउडर से बनाएं स्वादिष्ट गुलाब जामुन, फॉलो करें ये रेसिपी

How To Make Gulab Jamun: गर्मागर्म गुलाब जामुन खाना किसे नहीं अच्छा लगता है. गुलाब जामुन को मिल्क पाउडर से आसानी से घर में ही बनाया जा सकता है. मिल्क पाउडर से बने गुलाब जामुन काफी नरम होते हैं, जो मुंह में रखते ही घुल जाते हैं.

Advertisement
X
Gulab Jamun Recipe
Gulab Jamun Recipe

Tasty Gulab Jamun: गर्म गुलाब जामुन का स्वाद स्वीट खाने वालों को खूब पसंद आता है. कुछ मीठा खाने का मन करे या मेहमान आ रहे हों तो आप घर में सॉफ्ट टेस्टी गुलाब जामुन बनाकर रख सकते हैं. हम आपको मिल्क पाउडर से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आसानी से गुलाब जामुन बना सकते हैं.

Advertisement

Milk Powder Gulab Jamun Ingredients: सामग्री

  • दो कप मिल्क पाउडर
  • तीन चम्मच मैदा
  • आधा कप दूध (फुल क्रीम)
  • घी जरूरत के अनुसार
  • चुटकीभर बेकिंग पाउडर
  • घी तलने के लिए चाशनी के लिए .
  • एक कटोरी चीनी 
  • डेढ़ कप पानी
  • आधा चम्मच इलाइची पाउडर
  • चुटकीभर केसर

विधि:

  • सबसे पहले मीडियम आंच में एक बर्तन में घी डालकर गर्म करें. 
  • घी के गरम होते ही इसमें दूध डालकर अच्छे से मिलाएं. 
  • दूध के गरम होते ही आंच बंद कर इसे ठंडा होने के रख दें.
  • जब दूध हल्का गर्म ही रहे तब इसमें मिल्क पाउडर और मैदा डालकर अच्छी तरह से गूंद लें.
  • अब इस मिश्रण से गोलाकार शेप बना लें. 
  • इसी बीच चाशनी बनाने के लिए मीडियम आंच में एक पैन में चीनी और पानी डालकर उबलने के लिए रख दें.
  • चाशनी को अच्छे से पकाकर इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर आंच बंद कर दें.
  • मीडियम अंच में एक पैन में घी डालकर गर्म करें. 
  • घी के गरम होते ही इसमें गुलाब जामुन डालकर तल लें. 
  • आंच तेज बिल्कुल न करें. 
  • गुलाब जामुन के हल्का ब्राउन होते ही इसे चाशनी में डाल दें.
  • सारे गुलाब जामुन तलकर चाशनी में डाल दें और कुछ घंटे बाद आप देखेंगे कि ये तैयार हैं. 
  • तैयार है गुलाब जामुन.
  • ठंडा या गर्म जैसे चाहे वैसे खाएं और खिलाएं.

 

Advertisement
Advertisement