scorecardresearch
 

Hare Matar ki Shammi Recipe: हरे मटर की शम्मी खाकर आ जाएगा मजा, ये है बेहद आसान रेसिपी

यह रेसिपी सिर्फ 30 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है. इसलिए, अगर आप चाय के समय के नाश्ते के लिए तरस रहे हैं, तो आप जल्दी से इस स्नैक रेसिपी को बना सकते हैं और लच्छा प्याज के साथ इसका मजा ले सकते हैं.

Advertisement
X
Hare matar ki shammi
Hare matar ki shammi

Hare Matar ki Shammi Recipe: नॉनवेज लवर्स को शम्मी कबाब बहुत पसंद आते हैं. लेकिन यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं वेज शम्मी कबाब जो हरे मटर से बने हैं. आप इसे डिनर या लंच में स्टार्टर के रूप में भी खा सकते हैं. यह बनाने में बेहद आसान है और सभी को पसंद आता है. यह रेसिपी सिर्फ 30 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है. इसलिए, अगर आप चाय के समय के नाश्ते के लिए तरस रहे हैं, तो आप जल्दी से इस स्नैक रेसिपी को बना सकते हैं और लच्छा प्याज के साथ इसका मजा ले सकते हैं.

Advertisement

(Hare Matar ki Shammi Ingredients) हरे मटर की शम्मी की सामग्री - 

  • 280 gms हरी मटर
  • 90 ग्राम आलू पहाड़ी
  • 15 ग्राम अदरक , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 10 ग्राम हरी मिर्च
  • 5 ml (मिली.) जैतून का तेल
  • 20 ग्राम धनिया पत्ती
  • 5 ग्राम पीली मिर्च पाउडर
  • 5 ग्राम काला जीरा
  • स्वादानुसार नमक


(Hare Matar ki Shammi Recipe) हरे मटर की शम्मी बनाने की वि​धि - 

  • हरी मटर को ब्लांच कर लें.
  • एक पैन में जैतून का तेल डालें, उसमें काला जीरा डालें.
  • इसके बाद इसमें मटर के दाने डाल दीजिए और मटर के सूखने तक भून लीजिए.
  • इसे आंच से उतार लें और ठंडा होने दें.
  • जब यह ठंडा हो जाए तो इसमें उबले और मैश किए हुए आलू, कटा हरा धनिया डालें.
  • चपटे गोल केक (टिक्की/शम्मी) बना लें.
  • एक फ्राई पैन में तेल लें और केक (टिक्की / शम्मी) को स्टर फ्राई करें.
  • गरमागरम परोसें और अपनी पसंद के अनुसार गार्निश करें.
Live TV

Advertisement
Advertisement