Tips To Buy Perfect Coconut: कई बार मार्केट से लाया नारियल अंदर से बिल्कुल खराब या सूखा सा निकल आता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर बाहर से देखकर हम बढ़िया नारियल कैसे चुन सकते हैं? आज आपकी इस प्रॉब्लम का हल लेकर आए हैं हम. यहां जानिए कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप मार्केट से सिर्फ बाहर से देखकर ही एकदम परफेक्ट नारियल घर ला सकते हैं.
- खरीदने से पहले नारियल को हिलाकर जरूर देख लें.
- ज्यादा पानी वाला नारियल ही खरीदें.
- जिन नारियल में बाहर से दरार पड़ी हुई हो उन्हें बिल्कुल भी न खरीदें.
- दरारों की वजह से इनमें अंदर तक धूल और कीटाणुओं के चले जाने का खतरा रहता है.
- अगर आपने ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि नारियल में एक ही तरफ कुछ काले दाग होते हैं, इन्हें नारियल की आंख कहा जाता है.
- अगर यह सॅाफ्ट हो तो इन्हें खरीदने की न सोचें.
- नारियल की आंख सॅाफ्ट होने की वजह से नारियल का पानी बाहर निकल सकता है और अंदर से नारियल भी खराब हो सकता है.
- नारियल जिनमें बाहर से ही नमी हो, उन्हें छोड़ दें.