scorecardresearch
 

Apple Cinnamon Detox Water: बॉडी से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मददगार है ये डिटॉक्स वाटर, ऐसे करें तैयार

Apple Cinnamon Detox Water: समय-समय पर अपने शरीर को डिटॉक्स करना जरूरी है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे एपल-दालचीनी डिटॉक्स वाटर बनाने की विधि.

Advertisement
X
Apple Cinnamon Detox Water Recipe in Hindi, Getty Images
Apple Cinnamon Detox Water Recipe in Hindi, Getty Images

Apple Cinnamon Detox Water: मन को स्वस्थ रखने के लिए जैसे ध्यान करना जरूरी है वैसे ही शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इसे डिटॉक्स करना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे एपल-दालचीनी डिटॉक्स वाटर कैसे बनाया जाता है.

Advertisement

एपल-दालचीनी डिटॉक्स वाटर बनाने की सामग्री:
2 एपल
2 टुकड दालचीनी के
पानी जरूरत के अनुसार
आइस क्यूब (चाहें तो)

एपल-दालचीनी डिटॉक्स वाटर बनाने की सामग्री:
- सेब को बड़े टुकड़ों में काट लें. ध्यान रखे कि छिलका नही उतारना है.
- अब जार में सेब के टुकड़े, दालचीनी स्टिक और पानी भर दीजिए.
- इसे रातभर फ्रिज में रख दें.
- तैयार है एपल-दालचीनी डिटॉक्स वाटर. आप चाहें तो इसमें आइस क्यूब डालकर पिएं या ऐसे ही पिएं.

 

 

Advertisement
Advertisement