scorecardresearch
 

Malai Pista Kulfi Recipe: घर पर इस तरीके से बनाएं मलाई पिस्ता कुल्फी, आएगा गजब का स्वाद

Malai Pista Kulfi Recipe: आइसक्रीम का नाम सुनते ही कोई इससे कैसे दूर रह सकता है... तो आइए जानते हैं घर पर ही मलाई पिस्ता कुल्फी बनाने की रेसिपी.

Advertisement
X
Malai Pista Ice Cream
Malai Pista Ice Cream

Malai Pista Kulfi Recipe: मलाई पिस्ता कुल्फी का नाम सुनते ही बच्चे क्या बड़ों के मुंह में भी पानी आ जाता है और जब इसे घर पर बनाकर खाया जाए तो फिर क्या कहने. ऐसे में आप इसे आसानी से घर पर बनाकर जितना चाहे उतना खा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.

Advertisement

मलाई पिस्ता कुल्फी बनाने की सामग्री:
आधा लीटर दूध
1 कप चीनी
1/2 टी स्पून इलायची पाउडर
1/4 कप पिस्ता
2 टेबल स्पून मलाई

मलाई पिस्ता कुल्फी बनाने की विधि:
- सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में दूध डालकर गरम करने के लिए रख दें.
- जब दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमें चीनी डालकर इसके घुलने तक पकाएं.
- दूध के आधा रह जाने पर इसमें मलाई डालकर 2 मिनट तक पकाएं.
- 2 मिनट बाद पिस्ता और इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर गैस बंद कर दें.
- जब दूध पूरी तरह से ठंडा हो जाए तब मिश्रण को कुल्फी के सांचों में डालकर ढक्कन से कवर कर दें.
- अब 7-8 घंटों के लिए फ्रीजर में रख दें.
- तय समय के बाद फ्रिज से सांचे निकाल लें.
- इसे कुछ देर के लिए गुनगुने पानी में डाल दें, कुल्फी अपने आप सांचे से निकलने लगेगी.
- तैयार है मलाई पिस्ता कुल्फी. खाएं और खिलाएं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement