scorecardresearch
 

Mix Fruit Salad Recipe: झटपट बनाएं मिक्स फ्रूट सलाद, ये है आसान विधि

Mix Fruit Salad Recipe: फल खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. आप कई सारे फल एक साथ मिलाकर मिक्स फ्रूट सलाद भी बना सकते हैं. आइए जानते हैं मिक्स फ्रूट सलाद (Mix Fruit Salad) बनाने की रेसिपी.

Advertisement
X
Mix Fruit Salad Recipe
Mix Fruit Salad Recipe

Mix Fruit Salad Recipe: फलों में पाए जाने वाले कई तरह के न्यूट्रिएंट्स सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित होते हैं. ऐसे में इन्हें रोजाना अपनी डाइट में शामिल करना बेहद जरूरी होता है. तो लीजिए पेश है मिक्स फ्रूट सलाद की रेसिपी.

Advertisement

मिक्स फ्रूट सलाद बनाने की सामग्री:
1 आम
1 कीवी
1 केला
1 अनार
1 टीस्पून नींबू का रस
काला नमक स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर जरूरत के अनुसार

मिक्स फ्रूट सलाद बनाने की रेसिपी:
- सबसे पहले सारे फलों को अच्छे से धो लें.
- अब आम, कीवी, केला, अनार सबके छिल्के उतार लें.
- आम, कीवी और केले को टुकड़ों में काट लें और अनार के दानों को अलग निकाल लें.
- सारे फलों को एक बाउल में मिक्स करें.
- काला नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें.
- आप चाहें तो ऊपर से नींबू का रस भी निचोड़ सकते हैं.
- तैयार है मिक्स फ्रूट सलाद.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement