Breakfast Special, Oreo Chocolate Shake: चॉकलेट की बात आते ही सबका मन ललचाने लगता है. ऐसे में आप इसे जब मनचाहे घर पर मिनटो में बना सकते हैं. आइए जानते हैं ओरियो चॉकलेट शेक की रेसिपी.
ओरियो चॉकलेट शेक बनाने की सामग्री:
2 कप दूध
2 टेबलस्पून वनीला आइसक्रीम
10 ओरियो बिस्किट
2 टेबलस्पून चॉकलेट चिप्स
1 टेबलस्पून चॉकलेट सिरप
4-6 आइस क्यूब्स
ओरियो चॉकलेट शेक बनाने की रेसिपी:
- सबसे पहले ओरियो बिस्किट के टुकड़ों में तोड़ लें.
- अब ग्राइंडर जार में चॉकलेट चिप्स छोड़कर सभी चीजें डालकर ग्राइंड कर लें.
- शेक को गिलास में निकाल लें.
- तैयार है ओरियो चॉकलेट शेक. चॉकलेट चिप्स डालकर सर्व करें.