scorecardresearch
 

Besan Sev Recipe: चाय के साथ उठाएं बेसन के सेव का लुत्फ, नोट करें बनाने की ये विधि

Best Snacks with Tea: स्नैक्स के साथ चाय पीने का मजा दोगुना हो जाता है. हर चाय वाले की दुकान पर आपको नमकीन, बिस्किट, कुकीज जैसे कई स्नैक्स मिल जाएंगे. चाय के शौकीन लोग नमकीन के साथ चुस्की लगाना पसंद करते हैं. उन्हीं में से एक है बेसन के सेव. जिन्हें आप आसानी से घर पर बनाकर तैयार कर सकते हैं.

Advertisement
X
Besan Sev Recipe in Hindi
Besan Sev Recipe in Hindi

Besan Sev Recipe: सेव नमकीन का स्वाद चाय के साथ लाजवाब लगता है. अधिकतक लोग नमकीन खाना पसंद करते हैं. अगर बिना बिना मिलावट की हेल्दी नमकीन खाना चाहते हैं तो इसे घर पर बनाना ही सबसे अच्छा ऑप्शन है. बेसन के सेव आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं बेसन सेव नमकीन बनाने की विधि.

Advertisement

Besan Sev Ingredients: सामग्री

  • 250 ग्राम बेसन
  • एक छोटा चम्मच अजवाइन
  • एक छोटा चम्मच जीरा
  • आधी छोटा चम्मच पिसी काली मिर्च
  • 4 से 5 पिसी लौंग
  • 1 चुटकी पिसा हींग
  • एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • आवश्यकतानुसार खाने वाला सोडा
  • तेल (आधा कप)

How To Make Besan sev: बेसन के सेव बनाने की विधि:

  • बेसन को किसी बर्तन में छान लें, फिर बेसन में तेल नमक, पिसी काली मिर्च, लाल मिर्च, पिसी लौंग, जीरा, अजवायन, और हींग मिलाकर गुनगुने पानी से बेसन को नर्म गूंद लें.
  • बेसन को 10 मिनिट के लिये ढककर रख दें.
  • अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर गर्म करें, फिर सेव नमकीन वाली मशीन में अपने अनुसार सेव नमकीन की जाली लगाकर तैयार बेसन को मशीन में भर लें.
  • उसके बाद हाथों से सेव नमकीन वाली मशीन को दबाते हुए जाली से निकलते बेसन को तेल में ऊपर से डालकर हल्का ब्राउन फाई करें.
  • बेसन की सेव नमकीन तैयार है अब इसे चाय के साथ खाएं.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement