scorecardresearch
 

Sweet Seviyan Recipe: मीठा खाने का करे दिल तो माइक्रोवेव में ऐसे बनाएं स्वादिष्ट सेवइयां

Sweet Seviyan Recipe: अब तक अपने गैस पर पैन या कड़ाही में कई बार सेवइयां बनाई ही होंगी लेकिन क्या कभी इसे माइक्रोवेव में बनाने की कोशिश की है? बता दें कि इसे माइक्रोवेव में बनाना भी बहुत आसान है. आइए जानते हैं इसका आसान तरीका .

Advertisement
X
Sweet Sevaiyan Recipe in hindi
Sweet Sevaiyan Recipe in hindi

Seviyan Recipe in Hindi: भारतीय संस्कृति में किसी खास मौके या त्योहार पर खीर और सिवइयां बनाने का रिवाज सालों पुराना है.  मीठी सेवई खाने में बहुत ही लाजवाब लगती हैं. अब तक आपने गैस पर पैन या कड़ाही में कई बार सेवइयां बनाई होंगी लेकिन क्या कभी इसे माइक्रोवेव में बनाने की कोशिश की है? बता दें कि इसे माइक्रोवेव में बनाना भी बहुत आसान है. आइए जानते हैं इसका आसान तरीका

Advertisement

माइक्रोवेव में सेवइयां बनाने के लिए सामाग्री 

  • 100 ग्राम सेवईं
  • आधा लीटर दूध
  • एक छोटी कटोरी चीनी
  • पानी जरूरत के अनुसार
  • चिरौंजी 5 ग्राम (चारोली)
  • एक छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
  • चुटकीभर केसर (दूध में भिगोई हुई)

(microwave Sweet Sevaiyan Recipe) माइक्रोवेव में सेवइयां बनाने की विधि - 
- सेवईं बनाने के लिए सबसे पहले माइक्रोवेव बाउल में सेवईं और दूध डालकर पका लें.
- फिर इसमें चीनी, चिरौंजी यानी चारोली भी डाल दें.
- अब इसे दोबारा माइक्रोवेव में रखें और लगभग 3-4 मिनट के लिए पका लें .
- चीनी के दूध में अच्छी तरह से घुलने के बाद इसमें केसर इलाइची पाउडर डालकर कुछ सेकेंड्स के लिए दोबारा माइक्रोवेव में रख दें .
- तैयार हैं सेवइयां. ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर सर्व करें.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement