Tiranga Dhokla Recipe: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न का माहौल है. इस मौके पर ऐतिहासिक इमारतें देशभक्ति के तीन रंगों में रंगी हैं. ऐसे में आप क्यों पीछे रहें? आइए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जानते हैं तिरंगा ढोकला बनाने की खास रेसिपी.
तिरंगा ढोकला बनाने की सामग्री:
3 कप ढोकला बैटर (इडली)
1/4 कप पालक की प्यूरी
2 हरी मिर्च
1 इंच अदरक का टुकड़ा
1 टेबलस्पून गाजर की प्यूरी/ एक छोटा चम्मच खाने वाला ऑरेंज कलर
1/4 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून तेल, चिकनाहट के लिए
2 टेबलस्पून नारियल का बूरा
1 टेबलस्पून बारीक कटी धनियापत्ती
सीजनिंग के लिए
1 टीस्पून तेल
1 टीस्पून राई
1 टीस्पून सफेद तिल
तिरंगा ढोकला बनाने की विधि:
- सबसे पहले इडली बैटर को तीन अलग-अलग बाउल या बर्तन में सामान मात्रा में बांट लें.
- ग्राइंडर जार में अदरक और हरी मिर्च डालकर पीस लें.
- हरा रंग के लिए- पहली कटोरी में पालक प्यूरी और अदरक मिर्च का पेस्ट डालकर अच्छी तरह फेंटकर मिला लें.
- केसरिया रंग के लिए- दूसरी कटोरी में गाजर की प्यूरी और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर मिक्स कर लें.
- सफेद रंग के लिए- तीसरी कटोरी वाले बैटर में कुछ न मिलाएं.
- अब तीन छोटी-छोटी कटोरियों में तेल लगाकर चिकना कर लें. इनमें अलग-अलग बैटर डाल लें.
- अब इडली कूकर में 1 कप पानी डालकर इसके अंदर स्टैंड वाला सांच डालें और इस पर तीनों कटोरी रखकर ढक्कन लगाकर मीडियम आंच पर रख दें.
- 2 सीटी लगने के बाद आंच बंद कर दें और कूकर को ठंडा होने दें.
- जब कूकर ठंडा हो जाए तो तीनों कटोरियों को बाहर निकाल लें. कटोरियों से ढोकला निकाल स्लाइस में काट लें.
- एक प्लेट पर पहले हरा, इसके ऊपर सफेद टुकड़ा और सबसे ऊपर केसरिया टुकड़ा रखें. (जैसे तिरंगे का रंग होता है.)
- मीडियम आंच पर तड़का पैन में तेल डालकर गरम करें.
- जब तेल गरम हो जाए तो इसमें राई, सफेद तिल डालकर तड़का लें.
- तैयार तड़के को ढोकले पर डाल दें. इसके ऊपर धनिया पत्ती और नारियल बूरा छिड़क दें.
- तैयार तिरंगा ढोकला को मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें.
ये भी पढ़ें-