scorecardresearch
 

Drink Recipe: 15 अगस्त में भरें रंग... इस तिरंगा ड्रिंक के संग, मिनटों में ऐसे करें तैयार

Tiranga Drink Recipe: तिरंगा ड्रिंक एक ऐसी ड्रिंक है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक...सभी को बहुत पसंद आएगी. तो आइए खान-पान में डालते हैं तिरंगा का फ्लेवर, जानते हैं मिनटों में तिरंगा ड्रिंक बनाने की विधि.

Advertisement
X
Tiranga Drink (Pic Credit: Tiranga Drink-fb-Sujan Dasoni)
Tiranga Drink (Pic Credit: Tiranga Drink-fb-Sujan Dasoni)

Tiranga Drink Recipe: तिरंगा ड्रिंक एक शानदार हेल्दी ड्रिंक है जिसे आप मिनटों में बना सकते हैं. कीवी, आइसक्रीम और ऑरेंज...इस ड्रिंक और हेल्दी बनाते हैं साथ ही इसका तिरंगा लेयर देशभक्ति के इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाता है. तो आइए जानते हैं फटाफट तिरंगा ड्रिंक बनाने की विधि.

Advertisement

तिरंगा ड्रिंक बनाने की सामग्री:

1 छोटा कप कीवी का पल्प/स्मूदी
4 स्कूप वनीला आइसक्रीम
1 छोटा कप ऑरेंज पल्प
4-5 आइस क्यूब
2 टीस्पून लाइम सीजनिंग

तिरंगा ड्रिंक बनाने की विधि:

- सबसे पहले दोनों गिलास में आधा-आधा कप कीवी पल्प डालें.
- इसके बाद लेमन सीजनिंग डालकर चम्मच से मिक्स करें.
- फिर दोनों गिलास में वनीला आइसक्रीम डालें.
- सबसे ऊपर ऑरेंज का पल्प डालें.
- गिलास में निकालकर आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

 

 

Advertisement
Advertisement