scorecardresearch
 

Breakfast Special, Veg Sandwich Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर वेज सैंडविच

Veg Sandwich Recipe: नाश्ते में ब्रेड खाना सबसे बेस्ट और आसान ऑप्शन रहता है. ब्रेड से आप बहुत ही आसानी से मिनटों में सैंडविच बना सकते हैं. तो लीजिए जानते हैं वेज सैंडविच बनाने का तरीका.

Advertisement
X
Vegetable Sandwich Recipe
Vegetable Sandwich Recipe

Veg Sandwich Recipe: वेज सैंडविच स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी अच्छा होता है. इसमें खीरा, टमाटर समेत कई सब्जियां डाली जाती हैं, जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. तो लीजिए पेश है वेज सैंडविच की रेसिपी.

Advertisement

वेज सैंडविच बनाने की सामग्री:
4 ब्रेड स्लाइस
2 चीज स्लाइस
1 खीरा
1 टमाटर
1 प्याज
काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
बटर जरूरत के अनुसार

वेज सैंडविच बनाने की विधि:
- वेज सैंडविच बनाने के लिए आप सबसे पहले खीरा, टमाटर, प्याज सभी को गोलाकार में काट लें.
- ब्रेड की दो स्लाइस लेकर उनपर मक्खन लगाएं.
- मक्खन लगे एक ब्रेड पर पर नमक और काली मिर्च छिड़ककर खीरा टमाटर और प्याज रख दें.
- 1 चीज स्लाइस रखकर मक्खन लगे दूसरे स्लाइस पर भी थोड़ा नमक और काली मिर्च छिड़ककर पहले ब्रेड के ऊपर रख दें.
- तैयार है वेज सैंडविच.  टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.

नोट:
- आप चाहें तो खीरा, टमाटर और प्याज को बारीक भी काट सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement