Wallnut Cheese Sandwich Recipe in Hindi: बच्चे अक्सर बाहर खाने की जिद करते हैं. आज-कल कोरोना के इस दौर में बाहर खाना क्या बाहर निकलना तक सेफ नहीं है. ऐसे में आप घर पर रहकर ही बच्चों को बाहर जैसा और हेल्दी फ़ूड बना कर खिला सकती हैं. आज हम आपको बताएंगे एक बहुत ही लज़ीज और हेल्दी सैंडविच की रेसिपी जिसे खाकर बच्चों का पेट भी और बाहर खाने की जिद भी बंद हो जाएंगी. तो आइए शुरू करते हैं और बनाते हैं वॉलनट चीज़ सैंडविच.
एक नज़र:
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 2 - 4
समय : 15 से 30 मिनट
मील टाइप : वेज ब्रेकफास्ट
आवश्यक सामग्री:
विधि:
- सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ग्राइंडर जार में अखरोट, हरी मिर्च, करी पत्ते, लहसुन, अदरक, इमली, नारियल, नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालकर पेस्ट बना लें. ध्यान रहे पानी डालने की जरूरत नहीं है.
- अब ब्रेड की दो स्लाइस लें.
- एक स्लाइस पर अखरोट का पेस्ट और दूसरी स्लाइस पर बटर लगा दें.
- अब पेस्ट वाली स्लाइस पर एक पीस चुकदंर, एक पीस प्याज, एक पीस टमाटर और चीज रखकर चाट मसाला छिड़क दें.
- ऊपर से बटर वाली स्लाइस रख दें.
- अब सैंडविच मेकर में हल्का सा बटर डालकर सैंडविच को दोनों तरफ से सेंक लें.
- इसी तरह से सारी सैंडविच बना लें.
- तैयार सैंडविच को टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.