मिनटों में ऐसे बनाएं भेलपूरी, आसान है रेसिपी
यह एक झटपट तैयार होने वाला स्नैक है. सिर्फ 20 मिनट में बनाकर आप इसे खा सकते हैं. आइए जानते हैं भेलपुरी बनाने की रेसिपी.
X
- नई दिल्ली,
- 06 मार्च 2025,
- (अपडेटेड 06 मार्च 2025, 10:22 PM IST)
Bhelpuri Easy Recipe: चटपटा खाने का मन है और तली हुई चीजों से परहेज है तो भेलपुरी एक अच्छा ऑप्शन है. इसके सेवन से आप ऑइली खाने से भी दूर रहेंगे और स्वाद भी मिल जाएगा. इसमें कई तरह की चटनी और नमकीन मिलाकर इसका स्वाद बढ़ाया जाता है. यह एक झटपट तैयार होने वाला स्नैक है. इसे 10 से 15 मिनट में बनाकर आप इसे खा सकते हैं. आइए जानते हैं भेलपुरी बनाने की रेसिपी.
Bhelpuri Ingredients: सामग्री
- चुरमुरी/चिड़वे/मुरमुरे
- नमक
- मिर्च
- चाट मसाला
- गोल-गप्पे का पानी
- इमली की चटनी
- मोमोज की चटनी
- हरी चटनी
- 2 टमाटर
- 2 छोटे प्याज
- हरी मिर्च
- बारीक कटा हुआ धनिया
How To Make Hostel Bhelpuri: चटपटी भेलपूरी बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक बड़े से भगोने में गोल-गप्पे का पानी मिलाएं
- याद रहे पानी भेलपुरी के पानी अनुसार, कम होना चाहिए.
- पानी में मोमोज की चटनी, हरी चटनी और इमली की चटनी अच्छे से मिला लें.
- फिर घोल में कटी हुई प्याज, टमाटर और हरी मिर्च डालें.
- अब अच्छे से चलाएं.
- कुरकुरे का पैकेट लें उसे क्रश कर छोटे टुकड़ो में कर लें.
- थोड़े कुरकुरे घोल में डालें और थोड़े बाद में ऊपर से डालने के लिए बचा लें.
- अब घोल थोड़ा गाड़ा हो जाएगा.
- अब उसमें मुरमुरे डालें, बस एक दो बार चलाएं.
- अब ऊपर से कुरकुरे के टुकड़े ऐड करें.
- ऊपर से नींबू डालकर सर्व करें.
