Kaju Sabji Recipe: काजू को आपने कई तरह की स्वीट डिश में डालकर खाया होगा या इसका इस्तेमाल कई नमकीन स्नैक्स में भी किया होगा. क्या आपने कभी काजू की स्वादिष्ट सब्जी टेस्ट की है. यह खाने में स्वादिष्ट और बनाने में बहुत आसान है. आइए जानते हैं रेसिपी.
Kaju Sabji Ingredients: सामग्री
How to make kaju sabji: काजू की सब्जी बनाने की विधि:
सबसे पहले गैस पर एक कड़ाही में घी गरम करें. उसमें जीरा डालें और उसे सुनहरा होने तक तलें. अब इसमें प्याज़ डालकर सॉफ्ट होने तक भूनें. इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर 1-2 मिनट तक भूनें.
अब टमाटर डालें और उन्हें मुलायम होने तक पकाएं. फिर धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर सारे मसालों को अच्छी तरह से मिलाएं और उन्हें 3-4 मिनट तक भूनें.
अब मसाले में भिगोए हुए काजू डालकर उन्हें हल्का फ्राई करें. सब्जी को अच्छी तरह मिलाएं और स्वादानुसार नमक डालें. धीमी आंच पर इसे 5-7 मिनट तक पकाएं, जब काजू पक जाएं और सब्जी में सुनहरा रंग आ जाए तो गैस बंद कर दें. तैयार है आपकी गरमा-गरम काजू की सब्जी. इसे धनिया पत्ती से सजाएं और गरम चावल या रोटी के साथ परोसें.