scorecardresearch
 

Seekh kebab Recipe: कश्मीरी वाजवान में शामिल होते हैं मटन सीख कबाब, इस विधि से आप भी करें तैयार

Non Veg Dish: कश्मीरी शादियों के पारंपरिक भोजन को वाजवान कहा जाता है. इसमें शामिल तरह-तरह के नॉन वेज पकवानों को कश्मीरी शाही अंदाज में तैयार किया जाता है. इन्हीं में से एक है मटन सीख कबाब. आइए जानते हैं परफेक्ट सीख कबाब बनाने की विधि.

Advertisement
X
kashmiri Mutton Seekh Kabab
kashmiri Mutton Seekh Kabab

Mutton Seekh Kebab Recipe: कोयले और लकड़ी पर खाना बनाना सबसे प्राचीन विधियों में से एक है. यूरोप और मध्य एशिया में मिले अवशेषों से पता चलता है कि करीबन ढ़ाई लाख साल पहले से लकड़ी पर खाना बनाया जा रहा है. कश्मीर की शादियों में लकड़ी और चूल्हे पर पारंपरिक भोजन यानी वाजवान तैयार किया जाता है. जिसमें एक से बढ़कर एक नॉन वेज डिश शामिल होती हैं. इन्ही में एक है मटन सीख कबाब. आइए जानते हैं परफेक्ट मटर सीख कबाब बनाने का तरीका.

Advertisement


Kashmiri wazwan Seekh kebab ingredients: सामग्री

  • 1 किलो फ्रेश मटन
  • 1 चम्मच लाल मिर्च
  • 1 चमम्च हल्दी
  • 1 चम्मच नमक
  • 2 अंडे
  • 1 चम्मच जीरा


How to make Kashmiri Wazwan Seekh Kebab: कश्मीरी अंदाज में सीख कबाब बनाने की विधि

कश्मीरी वाजवान एक खास डिश है, इसके लिए हमेशा फ्रेश मीट का इस्तेमाल करें. सबसे पहले मटन को अच्छे से धो लें फिर इसे काटना शुरू करें. कश्मीर में मीट को बड़े चाकू की मदद से लकड़ी के ऊपर रखकर छोटा-छोटा किया जाता है, लेकिन अगर आपके पास ऐसी सुविधा नहीं है तो आप फूड प्रोसेसर की मदद ले सकते हैं. मीट को छोटा-छोटा करने के बाद इसमें 1 चम्मच लाल मिर्च और 1 चम्मच नमक डाल दें. फिर इसे एक घंटे के लिए ढककर छोड़ दें.

एक घंटे बाद इसमें 1 बड़ी चम्मच हल्दी और 1 बड़ी चम्मच जीरा डाल दें इसके बाद इसमें दो अंडे फोड़कर डालने हैं. इसके बाद इसे अच्छी तरह आटे की तरह मल लें ताकि सारे मसाले अच्छे से मिल जाएं. इसके बाद मिश्रण की बॉल्स बना लेंगे.

Advertisement

अब हम सींक पर मटन बॉल्स को लगाना शुरू करेंगे. हाथों पर पानी लगाकर सीख के चारों ओर कबाब की शेप में मटन को लगा दें. इसी तरह सभी सीखों पर मटन लगा दें. इसके बाद सभी सीखों को जलते हुए चारकोल पर रख दें और पलट-पलट कर सेंक लें. अगर आपके घर पर चारकोल नहीं है तो आप गैस की सीधी आंच पर भी कबाब सेंक सकते हैं. इस तरह से सीख कबाब तैयार हो जाएंगे.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement