scorecardresearch
 

Mango Sandwich: आम के शौकीन हैं तो सैंडविच में लाएं मैंगो ट्विस्ट, नोट करें ये रेसिपी

Mango Recipe: अगर आप आम खाने के शौकीन हैं तो इस डिश को चखने से आप चूक नहीं सकते. आम, आइस्क्रीम और रबड़ी की स्टफिंग से बना ये मैंगो सैंडविच खाकर देखिए यकीनन इसका स्वाद आपको खूब भाएगा.

Advertisement
X
Mango Sandwich Recipe in Hindi
Mango Sandwich Recipe in Hindi

Mango Sandwich Recipe: खाली पेट आम का सेवन एनर्जी बूस्टर का काम करता है. ऐसे में सुबह आप यह मैंगो सैंडविच बनाकर खा सकते हैं. छोटी-मोटी भूख भगाने के लिए ये सैंडविच 5 मिनट में बनाकर तैयार किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसको बनाने की स्वादिष्ट रेसिपी.

Advertisement

Mango Sandwich Ingredients: सामग्री

  • 2 आम
  • 6 पीस ब्रेड के
  • 1/4 कप मिल्क पाउडर
  • 2 कप दूध
  • आवश्यकता अनुसार टूटी फ्रूटी
  • 2.5 चम्मच चीनी

How To Make Mango Sandwich: मैंगो सैंडविच बनाने की विधि:

  • आम को छीलेंगे और बीज अलग करके गूदे को मिक्सी में पीस लेंगे.
  • गैस पर दूध करने रखेंगे ऊपर से मिलक पाउडर और चीनी डालकर चलाते रहेंगे. 
  • दूध को चलाते-चलाते एकदम गाढ़ा कर लेना है.
  • जब दूध की रबड़ी तैयार हो जाए तो उसे फ्रिज मे ठंडा होने रख देंगे साथ ही टूटू फ्रूटी आइस्क्रीम भी मिला देंगे.
  • अब ब्रेड के कोने निकास देंगे.
  • एक ब्रेड स्लाइस पर आम पल्प लगाएंगे दूसरी तरफ तैयार की हुई रबड़ी.
  • बंग करके सर्व करेंगे.
  • आपका मैंगो सैंडविच तैयार है.

 

Advertisement
Advertisement