scorecardresearch
 

गर्मी को मात देने और एनर्जी बढ़ाने के लिए बेस्ट है Muskmelon Mojito, डीहाइड्रेशन में भी मददगार

Muskmelon Mojito Recipe in Hindi: चीनी डालकर ठंडा-ठंडा खरबूज खाने का अलग ही मजा है. आपने खरबूजे की चाट, या खरबूज काटकर जरूर खाया होगा. इस बार खरबूज का यह रिफ्रेशिंग Mojito जरूर ट्राई करें.

Advertisement
X
Muskmelon Mojito Recipe In Hindi
Muskmelon Mojito Recipe In Hindi

Summer Drink, Mojito Special:  गर्मियों का मौसम आते ही दुकानों पर खरबूज-तरबूज बिकना शुरू हो जाते हैं. हालांकि, गर्मी में खरबूज खाना होता भी काफी फायदेमंद है. इसका सेवन शरीर से डीहाईड्रेशन तो दूर करता ही है. साथ ही, यह किडनी की बीमारी से राहत दिलाने में भी मददगार है. यही नहीं खरबूज शरीर के लिए एक इम्यूमिटी बूस्टर के समान है.

Advertisement

Muskmelon Mojito Ingredients: सामग्री

  • 1 कप खरबूजे के टुकड़े
  • 5-6 पुदीने के पत्ते
  • 1/2 नींबू (रस)
  • 1 छोटा चम्मच चीनी
  • बर्फ के टुकड़े आवश्यकता अनुसार
  • आवश्यकता अनुसार सोडा वाटर
  • सजाने के लिए:
  • 1 टहनी पुदीना
  • 1 टुकड़ा नींबू

How To Make Muskmelon Mojito: खरबूज मोहितो बनाने की विधि:

  • खरबूजे के फल से दो स्लाइस काट लें. बाहरी त्वचा को छीलकर छोटे टुकड़ों में काटें.
  • खरबूजे के टुकड़े और चीनी को मिक्सर जार में डालकर दरदरा पीस लीजिए. 
  • पुदीने के पत्ते और नींबू का रस ऊपर से डालें.
  • इस मिश्रण को 30 सेकेंड के लिए मिलाएं करें, ताकि पुदीने की पत्तियां दरदरी पीस सकें.
  • जार में कुछ बर्फ के टुकड़े डालें, उस पर तैयार मिश्रण डालें. उस पर धीरे से सोडा वाटर डालें.
  • मस्कमेलन मोहितो को पुदीने की टहनी और नीबू के टुकड़े से सजाकर परोसें.


 

Advertisement
Advertisement