scorecardresearch
 

बिना प्याज के यूं बनाएं टेस्टी पालक पनीर, नवरात्रि के लिए नोट कर लें रेसिपी

नवरात्रि में आप बिना प्याज लहसुन का खाना बनाते हैं तो पालक पनीर ट्राई कर सकते हैं. प्याज और लहसुन इस्तेमाल किए बिना भी स्वाद सभी को बेहद पसंद आता है. आइए जानते हैं रेसिपी-

Advertisement
X
Palak Paneer Recipe
Palak Paneer Recipe

Palak paneer without pyaaz lehsun: नवरात्रि का त्योहार शुरू होते ही कई लोग प्याज और लहसुन खाना छोड़ देते है. पूरे 9 दिन घर में भी बिना प्याज-लहसुन के खाना बनाया जाता है. जो लोग अधिकतर प्याज लहसुन का खाना खाते हैं उनकी समझ नहीं आता कि अब बिना प्याज लहसुन के कौन-सी सब्जी बनाई जाए. आज हम आपको बता रहे हैं बिना लहसुन प्याज के पालक पनीर बनाने का तरीका. जिसका स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा. 

Advertisement

Palak Paneer Ingredients: सामग्री

  • 250 ग्राम पालक
  • 200 ग्राम पनीर (टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 3-4 लौंग
  • 3-4 टुकड़ा दालचीनी
  • 5-6 साबुत काली मिर्च
  • 1 तेजपत्ता
  • 1 इंच अदरक
  • 1 टमाटर
  • 2 हरी मिर्च
  • 1/2 टीस्पून हल्दी
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टीस्पून धनिया पाउडर
  • 1 टीस्पून गरम मसाला
  • नमक स्वादानुसार
  • पानी जरूरत के अनुसार
  • तेल आवश्यकतानुसार

तड़के के लिए:

  • 1 टेबलस्पून घी
  • 1/4 टीस्पून जीरा
  • 1/2 टीस्पून कसूरी मेथी
  • 1/2 टीस्पून देगी लाल मिर्च  

How to make palak paneer: पालक पनीर बनाने की विधि:

पालक पनीर बनाने के लिए फ्रेश पालक को साफ करके अच्छे से धोकर उबलने रख दें. वहीं, सभी खड़े मसालों को हल्की आंच पर भून लें और पालक उबालने के बाद भुने हुए खड़े मसालों के साथ पेस्ट बना लें. पालक पीसते समय ही इसमें अदरक, हरी मिर्च और टमाटर डाल दें.  अब मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें. तेल के गर्म होते ही जीरा, तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी और काली मिर्च डालें. इन्हें हल्का भूनकर पालक का पेस्ट डाल दें. 

Advertisement

पानी डालने के बाद पाउडर मसाले मिलाएं जैसे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इसे ढककर हल्की आंच पर 5-7 मिनट तक अच्छी तरह पकाएं. फिर इसमें पनीर डाल दें. जब पालक की ग्रेवी आपके अनुसार तैयार हो जाए तो गर्म मसाला मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और आंच बंद कर दें.

तड़का तैयार करके पालक पर डाल दें

अब तड़के के लिए तड़का पैन में घी गर्म करें. घी के गर्म होते ही जीरा डालें और इसके चटकते ही कसूरी मेथी डालें.  मेथी को जरा सा भूनकर देगी मिर्च डालते हुए तड़के को पालक पर डाल दें. तैयार है बिना प्याज-लहसुन वाला पालक पनीर. 

Live TV

Advertisement
Advertisement