Chaitra Navratri 2021: नौ दिनों तक मनाई जाने वाली नवरात्रि का आज तीसरा दिन है. पूरे नौ दिन माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चन्द्रघंटा को पूजा जाता है. आज की व्रत स्पेशल डिश जिसकी रेसिपी हम आपको बताएंगे वो है-'आलू का हलवा'. उबले आलू से बना यह हलवा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और यह जल्दी भी बन जाता है. तो लीजिए अब आलू से बनी नमकीन डिश नहीं बल्कि पेश है नवरात्रि स्पेशल स्वीट डिश आलू का हलवा बनाने की रेसिपी.
आलू का हलवा बनाने की सामग्री:
4-5 आलू (उबले हुए)
1/2 कप चीनी
1 कप दूध
1 कटोरी बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम और किशमिश)
1 टीस्पून इलायची पाउडर
3-4 टेबलस्पून घी
गार्निश के लिए:
1 टेबलस्पून पिस्ता (बारीक कटा हुआ)
आलू का हलवा बनाने की विधि:
- सबसे पहले उबले हुए आलूओं को छीलकर तोड़ लें.
- अब मीडियम आंच पे एक पैन में घी गरम करने के लिए रखें.
- घी के गरम होते ही आंच धीमी कर आलू डालें और कड़छी से चलाते हुए इसे अच्छे से मैश कर भूनें.
- लगभग 5 मिनट तक आलू भूनने के बाद दूध, चीनी और सारे ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छे से लगातार चलाते रहें.
- 5 से 7 मिनट बाद आंच बंद कर दें और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.
- तैयार है नवरात्र स्पेशल स्वीट डिश आलू का हलवा. पिस्ते से गार्निश कर खाएं और खिलाएं.
नवरात्रि की चौथी डिश के लिए करें थोड़ा इंतजार. जय माता दी...
ये भी पढ़ें-