scorecardresearch
 

Navratri Special Sweet Dish Recipe: ऐसे बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर साबूदाना खीर, जानें पूरी विधि

Chaitra Navratri 2021 Sweet Dish Sabudana Kheer Recipe: नवरात्रि पर कई नमकीन चीजें तो कई मीठे पकवान भी बनाए जाते हैं. इन्हीं में से एक है साबूदाना खीर. तो आइए हम आपको बताते हैं साबूदाना खीर बनाने की आसान विधि.

Advertisement
X
Sabudana Kheer Recipe in Hindi (Photo-FB)
Sabudana Kheer Recipe in Hindi (Photo-FB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व्रत में करें साबूदाना का सेवन
  • स्वाद में लाजवाब साबूदाना खीर
  • घर पर बनाना बहुत आसान काम

Chaitra Navratri 2021, Navratri Special Sweet Dish Sabudana Kheer Recipe: नवरात्रि पर स्वीट डिश स्पेशल में बनाइए साबूदाना खीर. यह खाने में तो लजीज लगती ही है साथ ही पौष्टिक भी होती है. इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है. स्वाद में यह किसी खीर से कम नहीं है. तो चलिए जानते हैं साबूदाना की लजीज खीर बनाने की आसान विधि.

Advertisement

साबूदाना खीर बनाने की सामग्री:
1 कटोरी साबूदाना
1 लीटर दूध
1 कटोरी पानी
1 टेबलस्पून काजू (बारीक कटा हुआ)
1 टेबलस्पून बादाम (बारीक कटा हुआ)
1/2 कटोरी चीनी
1 टीस्पून इलायची पाउडर
चुटकीभर केसर

गार्निश के लिए:
1 टेबलस्पून बारीक कटा बादाम और पिस्ता

साबूदाना खीर बनाने की रेसिपी:
- मीडियम आंच पर एक पैन में दूध और पानी डालकर उबालने के लिए रखें.
- दूध में उबाल आते ही काजू और बादाम डाल दें.
- अब साबूदाना डालकर अच्छे से चलाएं.
- खीर को थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते रहें ताकि खीर से नीचे से चिपककर जले नहीं.
- जब साबूदाना अच्छे से फूल जाए तब चीनी डालकर पकाएं.
- खीर के खाने लायक गाढ़ी होते ही इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर 1 मिनट बाद आंच बंद कर दें.
- तैयार है साबूदाना खीर. ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर सर्व करें.

Advertisement

नोट:
- साबूदाना खीर बनाने के लिए इसे भिगोने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
Advertisement