Snacks for New Year Party: पिछले साल की तरह इस बार भी नए साल के जश्न पर पाबंदियों का पहरा रहा. ऐसे में आप वीकएंड और नए साल के मौके पर घर में पार्टी कर सकते हैं. न्यू ईयर का माहौल और ठिठुरन वाली ठंड की शाम में अगर गर्मागर्म स्नैक्स मिल जाएं तो उसकी बात ही अलग है. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे लजीज पकवानों के बारे में जो आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और घर पर आसानी से बना सकते हैं.
> फ्राइड नूडल्स
क्रंची फ्राइड नूडल्स खाने में जितने मजेदार लगते हैं बनाने में उतने ही आसान हैं. नूडल्स को तेल में तलकर ऊपर से सोया सॉस, टोमैटो केचप आदि डालकर सर्व करें और इसका लुफ्त उठाएं.
>फ्राइड ऑनियन रिंग्स
ऑनियन रिंग्स यानी प्याज के छल्ले... ये ऐसी डिश है जो बच्चों से लेकर बूढ़ो तक सभी को बेहद पसंद आते हैं. इन्हें मैदे के घोल में डुबोकर तला जाता है. चाय के साथ इन्हें सर्व करें और फिर देखिए अपने परिवार वालों के चेहरे की मुस्कान.
> चिकन पॉपकॉर्न
अगर आप नॉन-वेज के शौकीन हैं तो स्नैक्स में चिकन पॉपकॉर्न से बेहतर आपके लिए कुछ नहीं हो सकता. इसे घर पर बनाना भी बहुत आसान है और ये खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगते हैं. नए साल की वेलकम पार्टी में ये बढ़िया ऑप्शन है.
> स्प्रिंग रोल
स्नैक्स में कुछ मजेदार सर्व करना चाहते हैं तो स्प्रिंग रोल आपकी सबसे बेस्ट और पहली पसंद रहेगा.
> समोसा
इंडियन स्नैक्स में समोसे की अपनी एक अलग ही जगह है. नए साल के स्वागत में गर्मागर्म समोसे और साथ में चटनी हो तो उसका कोई जवाब ही नहीं.
> कटलेट या टिक्की
ठंड में गर्मागर्म क्रिस्पी आलू टिक्की और साथ में दही और चटनी खाने में बहुत ही मजेदार लगती है. इस लजीज पकवान को आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.
> चिली चना
इंडियन स्टाइल चना तो आप बचपन से खाते आये होंगे लेकिन चाइनीज स्टाइल में शायद ही आपने इन्हें खाया होगा. चंद मिनटों में बनने वाले चिली चने आपकी न्यू ईयर की पार्टी में चार चंद लगा देंगे.