scorecardresearch
 

Instant Breakfast Recipe: झटपट तैयार होगा पालक-कॉर्न सैंडविच, जानें आसान विधि

Spinach-Corn Sandwich: सुबह की भागदौड़ वाली जिंदगी में नाश्ता बनाना एक चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में झटपट बनने वाली चीजें हमारी परेशानी को कम कर देती हैं. इसी का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए लाए हैं पालक-कॉर्न सैंडविच, जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है. इसके साथ ही ये ऐसा नाश्ता है जो बच्चों से लेकर बड़े सभी शौक से खा लेते हैं. आइये जानते हैं इसकी आसान विधि.

Advertisement
X
Corn Palak Sandwich Recipe
Corn Palak Sandwich Recipe

Corn Palak Sandwich: सैंडविच एक ऐसा फास्ट फूड है जिसमें कई वैरियटी मिल जाती हैं. इसकी खासियत ये है कि आप इसे अपने तरीके से बना सकते हैं. नाश्ते में टेस्टी और झटपट कुछ बनाना हो तो आप पालक कॉर्न सैंडविच बना सकते हैं. वैसे तो सैंडविच एक फास्ट फूड है लेकिन इस रेसिपी से आप कुछ पोषक तत्व भी बना सकते हैं. इसकी रेसिपी बहुत आसान है. यकीन मानिए इसका लाजवाब स्वाद आपको खूब पसंद आएगा. आइए जानते हैं बनाने की विधि.

Advertisement


Palak Corn Sandwich Ingredients: सामग्री (4 Sandwich)

  • 20-25 पालक के पत्ते 
  • 1 कप कॉर्न
  • 1 कप चीज़ घिसा हुआ
  • 8 ब्रेड स्लाइस
  • 1 प्याज़
  • आधा चम्मच लहसुन का पेस्ट
  • 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1 हरी मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

How to Make Palak Corn Sandwich: पालक कॉर्न सैंडविच बनाने की विधि:

  • सबसे पहले कॉर्न को माइक्रोवेव में पका लेंगे.
  • प्याज लहसुन को छोटा-छोटा काट कर बाउल में रख दें.
  • अब पैन में ऑलिव ऑयल डालकर प्याज और लहसुन को भूनना शुरू करें.
  • अब पालक के पत्ते को गर्म पानी में उबालें.
  • पालक के पत्ते जब उबल जाएं तो उन्हें ठंडा होने रख दें.
  • पालक में हरी मिर्च को बारीक काटकर मिल दें.
  • तैयार किए हुए कॉर्न में नमक, कालीमिर्च पाउडर डाल दें.
  • अब पालक, कॉर्न, चीज, लहसुन-प्याज और स्वादानुसार नमक मिला लें.
  • ब्रेड की स्लाइस पर ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे लगाकर तैयार किया हुआ मिश्रण लगाएं.
  • अब दूसरी ब्रेड की स्लाइस से सैंडविच को ढककर रख दें.
  • तवे पर या सैंडविच मेकर में सैंडविच को सुनहरा होने तक भूनें.
  • जब सैंडविच बन जाए तो त्रिकोण आकार में काट लें और सॉस के साथ परोसें.

    

Advertisement


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement