scorecardresearch
 

सर्दियों में पालक वाली कढ़ी खाकर आ जाएगा मजा, तड़का लगाकर यूं करें तैयार

सर्दियों के मौसम में लंच के लिए पालक की कढ़ी बेस्ट ऑप्शन है. रोटी या चावल के साथ तड़का लगी हुई पालक की कढ़ी खाकर आपका मन खुश हो जाएगा. आज हम आपके लिए परफेक्ट और टेस्टी पालक कढ़ी की रेसिपी लेकर आए हैं. आइए देखते हैं.

Advertisement
X
Palak Kadhi (Image: Delicious By Garima Bhargava Youtube)
Palak Kadhi (Image: Delicious By Garima Bhargava Youtube)

Palak Kadhi Recipe: सर्दियों के मौसम में लंच में गरमागरम कढ़ी का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. रोटी हो या चावल, यह हर किसी के साथ जमती है. कढ़ी सिंपल भी बनाई जाती है और इसमें कई तरह के फ्लेवर भी दिए जाते हैं, जिसमें से एक है पालक. पालक की कढ़ी का स्वाद सभी को पसंद आता है, ठंड के मौसम में इसे अक्सर बनाकर खाया जाता है. अगर आपको भी पालक की स्वादिष्ट कढ़ी बनानी है तो यह रेसिपी आपके काम की है. नीचे दी गई रेसिपी से आप आसानी से बिना किसी झंझट के टेस्टी पालक की कढ़ी बना लेंगे. आइए जानते हैं रेसिपी-

Kadhi ingredients: कढ़ी बनाने की सामग्री

  • 500 ग्राम खट्टा दही
  • 1/2 कप बेसन
  • 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • पानी जरूरत के अनुसार
  • 100 ग्राम पालक

तड़के के लिए:

  • 2 टीस्पून तेल
  • 1 टीस्पून राई
  • चुटकीभर हींग
  • 2 सूखी लाल मिर्च
  • 1 टीस्पून मेथी दाना
  • चुटकीभर हींग
  • तेल जरूरत के अनुसार

How to make spinach kadhi: पालक की कढ़ी बनाने की विधि:

पालक की कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ी का घोल तैयार कर लें. इसके लिए आप बाजार से छाछ खरीद सकते हैं, नहीं तो दही को फेंटकर भी घोल बना सकते हैं. तो सबसे पहले दही को अच्छी तरह फेंटकर घोल बना लीजिए, गाढ़ा लग रहा है तो आप इसमें 1 कप पानी मिला लें. अच्छी तरह से फेंटने के बाद इसमें सामग्री अनुसार, बेसन, 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर,1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें. अब इसको साइड में रख दें.

Advertisement

तड़का बनाकर पालक फ्राई करें

कढ़ी का घोल बनाने के बाद पालक को अच्छी तरह धोकर बारीक-बारीक काट लीजिए. साथ में अदरक, हरी मिर्च और लहसुन को भी बारीक-बारीक काटकर रख लीजिए. अब गैस पर कढ़ाही रखिए और इसमें तेल डालकर गर्म कीजिए. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें हींग, राई, सूखी लाल मिर्च, मेथी दाना और जीरा डालकर चटकाएं. इसके बाद अदरक, हरी मिर्च और लहसुन डालकर फ्राई करें. जब यह भुन जाए को इसमें कटा हुआ पालक निचोड़कर मिला दें. चम्मच से चलाते हुए इसे अच्छी तरह फ्राई करें. 5 मिनट बाद ऊपर से कढ़ी का घोल डालकर मिक्स कर दें.

कढ़ी को लगातार चलाएं

पालक मिलाने के बाद कढ़ी को चलाते रहें. जब आपको लगे की कढ़ी में अच्छी तरह बुलबुले उठने लगे हैं तो कढ़ी को लो से मीडियम फ्लेम पर पकने के लिए छोड़ दें. 20 मिनट बाद आपकी कढ़ी अच्छी तरह बनकर तैयार हो जाएगी. चावल या रोटी के साथ लुत्फ उठाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement