scorecardresearch
 

Potato Papad Recipe: होली के लिए पापड़ बनाने की तैयारी? ये है परफेक्ट रेसिपी और टिप्स

Potato Papad: होली के त्योहार पर तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किये जाते हैं जिसमें से एक है पापड़. खास कर आलू के पापड़ खाना सभी को बेहद पसंद होता. अगर होली के लिए आप पापड़ बना रहे हैं तो ये परफेक्ट रेसिपी और जरूरी टिप्स नोट करके रख लें.

Advertisement
X

Aloo Papad: होली के त्योहार को लोग बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. चारों तरफ रंग, गुलाल, गाना बजाना लगा रहता है और हर त्योहार की तरह इस दिन भी खान-पान की कई स्पेशल चीजें बनाकर तैयार की जाती है. वैसे तो होली पर लोग स्नैक्स से लेकर लंच में कई चीजें बनाकर खाते हैं  लेकिन गुजिया के बिना होली अधूरी मानी जाती है. होली आने में कुछ ही दिनों का समय रह गया है ऐसे में लोगों ने चिप्स-पापड़ बनाने की तैयारियां शुरू कर दी होंगी, इन्हें पहले से ही बनाकर स्टोर कर लिया जाता है. अगर इस साल आप होली पर पापड़ बनाने का सोच रहे हैं तो रेसिपी के साथ-साथ कुछ जरूरी टिप्स भी नोट कर लें ताकि आपके पापड़ परफेक्ट बनें. आइए जानते हैं...

Advertisement

Potato Papad Ingredients: सामग्री

  • आधा किलो आलू
  • 3 बड़े चम्मच कुटी लाल मिर्च
  • स्वागनुसार नमक
  • जरूरत के अनुसार तेल
     

How to make potato papad : आलू के पापड़ बनाने की विधि:

आलू के पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले आलूओं को धोकर अच्छी तरह साफ कर लें अब इन्हें कुकर में डालें और 2 सीटी आने के बाद गैस बंद कर लें. जब कुकर का प्रेशर निकल जाए तो आलुओं को छन्नी से छानकर बाउल में निकाल लें. अब थोड़ा ठंडा होने पर आलुओं को कद्दूकस कर लें. कदूदकस करने के बाद आलुओं को एक चमचे की मदद से भी अच्छी तरह मैश कर लें. 

पापड़ बनाने के लिए 2 बड़े साइज की पॉलीथीन और चादर निकाल लें

अब आलू के मिश्रण में नमक और मिर्च डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए. अब हाथों पर अच्छी तरह तेल लगाएं और आलू की पिठ्ठी की लोइयां बनाकर रख लें. अब पापड़ को बेलने के लिए मोटी और बड़ी 2 पॉलीथीन शीट लीजिए फिर इसे तेल से अच्छी तरह ग्रीस कर दीजिए. साथ ही पापड़ सुखाने के लिए एक बड़ी सी चादर ले लीजिए.  अब एक पॉलीथीन लीजिए उसपर फिर से तेल लगाइए. बीच में आलू की लोऊ रखिये. अब ऊपर से दूसरी पॉलीथीन रख दीजिए. 

Advertisement

पॉलीथीन के ऊपर से ऊंगली की मदद से पापड़ को अच्छी तरह फैलाएं

अब अच्छी तरह किसी प्लेट से प्रेस कर दीजिए. प्रेस करने के लिए हाथों की उंगली की मदद से बीच में पापड़ को गोल-गोल करते हुए फैलाते जाइए. अब ऊपर वाली पॉलीथीन को हटाइये और चादर के ऊपर वाली पॉलीथीन पर उल्टा कर दीजिए. सूखने के बाद पटल दीजिए फिर सुखाइए. बस आपका पापड़ तैयार है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement