Instant Papad, Holi Special: होली की तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती हैं. घरों में चिप्स, पापड़, गुझिया स्पेशल तौर पर बनाई जाती हैं. जिसमें पापड़ कम से कम तीन दिन पहले बनाए जाते हैं. पापड़ को बेलने और सुखाने में काफी वक्त लगता है. वहीं, अगर आपको इंस्टेंट पापड़ बनाने हैं तो सत्तू का प्रयोग करने बना सकते हैं, जो सेहत के लिए काफी लाभदायक हैं.
Sattu Papad Ingredients: सामग्री
How To Make Instant Healthy Papad: इंस्टेंट सत्तू का पापड़ बनाने की विधि:
सामग्री को मिलाएं
एक तले का कटोरा लें और उसमें सत्तू, बेसन, मिर्च पाउडर, अजवायन के बीज, लहसुन का पेस्ट, अदरक का पेस्ट, हल्दी और नमक डालें.
पापड़ के लिये आटा गूंथ लीजिये
मिश्रण में पानी डालकर चिकना आटा गूंथ लें. आटे को छोटे-छोटे बराबर आकार के भागों में बांटे.
पापड़ को बेल लें
अब बेलन की सहायता से आटे के टुकड़ों को गोल आकार में बेल लें.
पापड़ को डीप फ्राई करें