scorecardresearch
 

Mocktail Recipe: क्रिसमस की शाम में उठाएं अनार की मॉकटेल का लुत्फ, बहुत आसान है बनाने का तरीका

Instant Drink: क्रिसमस पार्टी के लिए झटपट कुछ तैयार करना हो तो आप अनार से बनी स्वादिष्ट म़ॉकटेल बना सकते हैं. 5 मिनट में इसे बनाकर आप पार्टी में सभी को सर्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं विधि.

Advertisement
X
Pomegranate Mocktail
Pomegranate Mocktail

Pomegranate Mocktail Recipe: जिस तरह केक के बिना क्रिसमस का त्योहार अधूरा है. ऐसे ही ड्रिक्स के बिना क्रिसमस पार्टी का लुत्फ भी अधूरा माना जाता है. आपने क्रिसमस पार्टी के लिए कई चीजों की तैयारी पूरी कर ली होगी लेकिन अगर आप ड्रिंक्स में कुछ बनाना भूल गए हैं तो अनार की ये स्वादिष्ट मॉकटेल झटपट तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं विधि..

Advertisement

Pomegranate Mocktail recipe: सामग्री

  • 1 अनार के दाने
  • 1 गिलास अनार का जूस
  • 1 चम्मच शुगर सिरप
  • नींबू- 3 स्लाइस
  • 3 पुदीना की पत्ती
  • 1 चुटकी नमक
  • 1 चम्मच चीनी  
  • 3 बर्फ के टुकड़े

How to make Pomegranate Mocktail: अनार की मॉकटेल बनाने की विधि:
सबसे पहले एक पैन में सामग्री अनुसार अनार का जूस और चीनी डालकर मिक्स करें. इसे चलाते रहें जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो बंद कर दें.

अब जार में अनार के दानें, नींबू के 2 स्लाइस काट कर, पुदीना की पत्ती, शुगर सिरप, 1 चुटकी नमक डालकर अच्छे से कूट लें. अब इस मिश्रण को 1 गिलास में डालकर छान लें.

अब इसी गिलास में ऊपर से पैन में तैयार किया हुआ अनार का जूस डाल दें. ऊपर से 3 टुकड़े बर्फ के भी डाल दें. ऊपर से नींबू की स्लाइस लगाकर सर्व करें.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement