scorecardresearch
 

Kachri Recipe: होली के लिए बनाकर स्टोर कर लें चावल की कचरी, नोट करें ये परफेक्ट रेसिपी

होली पर आपको हर घर में कचरी तेल में छनती हुई नजर आएंगी. सभी बच्चों के हाथ में और शाम की चाय के साथ लोग कचरी खाना पसंद करते हैं. होली के त्योहार पर स्नैक्स में कचरी जरूर सर्व की जाती है. इसे बनाना बेहद आसान है. आइए जानते हैं विधि.

Advertisement
X
Rice kachri (Image: Sia Shewakramani Facebook)
Rice kachri (Image: Sia Shewakramani Facebook)

Rice kachri recipe: होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें तरह-तरह के व्यंजनों के अलावा स्नैक्स के लिए भी खास इंतजाम किए जाते हैं. होली पर लोग टेबल पर एक से बढ़कर एक स्नैक्स सजाते हैं. उन्हीं में से एक है कचरी. चावल से बनी कचरी को लोग तेल में फ्राई करके खाना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं बनाने की विधि:

Advertisement

Rice kachri ingredients: सामग्री

  • चावल - 1 कटोरी
  • पानी - 2 कटोरी
  • स्वादानुसार नमक
  • तलने के लिए तेल
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च - 1/2 छोटा चम्मच
  • घी - 1 बड़ा चम्मच

How to make rice kachri: होली के लिए चावल की कचरी कैसे बनाएं:

चावल की कचरी बनाने के लिए सबसे पहले सामग्री अनुसार चावल को अच्छी तरह धो लें फिर कुकर में चावल और 2 कटोरी पानी में डालें. ऊपर से स्वादानुसार नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च और घी डालकर 3-4 सीटी आने तक उबलने रख दें. चावल को हल्का गीला ही रखें. तय समय बाद गैस बंद कर दें और कुकर का प्रेशर निकलने दें.

चावल को मैश करके कोन में भर लें फिर पॉलीथीन पर कचरी निकालें

कुकर का प्रेशर निकलने के बाद ढक्कन खोले और चावलों को अच्छी तरह मैश कर लें. अब मैश किए हुए चावलों को एक पाइपिंग बैग में डालेंगे. साथ ही एक पॉलीथीन बिछा लें. अब पाइपिंग बैग की मदद से पॉलीथीन पर लम्बी-लम्बी या गोल-गोल कचरी बना लेंगे. अब इन्हें 1-2 दिन धूप में रख देंगे. बस आपकी कचरी तैयार है.

Advertisement

 


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement