scorecardresearch
 

Summer Drink: चुटकियों में गर्मी दूर करने के लिए बनाएं ये कूल रिफ्रेशिंग ड्रिंक, जानें आसान रेसिपी

Summer Cool Drink: गर्मियों में आप घर पर तरह-तरह की ड्रिंक ट्राई करते होंगे, लेकिन अगर आपको जल्दी से कुछ ठंडा और स्वादिष्ट बनाकर पीना है तो रूहअफजा की स्पेशल लेमन ड्रिंक आपके काम की है. इसे आप किचन में मौजूद सामग्री से चुटकियों में बनाकर तैयार कर सकते हैं.

Advertisement
X
Roohafza Lemon Drink Recipe
Roohafza Lemon Drink Recipe

Roohafza Lemon Drink: गर्मियों के मौसम में गर्मी तो झेलनी पड़ती है लेकिन रोजाना नई-नई रिफ्रेशिंग ड्रिंक ट्राई करने का भी अलग मजा है. कभी मोइतो, कभी शेक तो कभी सोडा ड्रिंक सभी पीने में बनाने में बेहद मजा आता है. आज हम आपके लिए एक और स्वादिष्ट रिफ्रेशिंग ड्रिंक लेकर आए हैं जिसे पीने के बाद आप तरो-ताजा हो जाएंगे. 

Advertisement

Roohafza lemon Recipe Ingredients: सामग्री

  • 4 कप चीनी
  • 4 कप पानी
  • 2 चम्मच नींबू -/ 1/2 लेमन
  • 6 ड्रॉप केवड़ा एसेंस
  • 2 चम्मच रूहअफजा
  • 6-7 आइस क्यूब
  • आधी चम्मच चीया सीड्स


How To Make Roohafza Lemon Drink: रूहअफजा लेमन ड्रिंक बनाने की विधि:

  • बाउल मे 4 कप चीनी, 4 कप पानी डालकर शुगर सिरप तैयार कर लें.
  • अह शुगर सिरप में नीबू रस डालें.
  • शुगर सिरप में 2 चम्मच रूहअफजा ,1 चम्मच केवड़ा एसेंस मिक्स करे.
  • अब ऊपर से 2 गिलास ठंडा पानी और काला नमक मिक्स करें.
  • अब आधा गिलास सोडा, आइस क्यूब, आधी चम्मच चीया सीड्स डाल कर सर्व करें.


 

Advertisement
Advertisement