scorecardresearch
 

Vrat Special: गुलाब की पत्तियों के साथ समा के चावल, व्रत में यूं तैयार करें स्वादिष्ट खीर

Shivratri Fasting Food: व्रत के लिए मीठे में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो गुलाब की पत्तियों के साथ समा के चावल की खीर ट्राई कीजिए. यकीनन स्वाद चखकर आपको मजा आ जायेगा. आइए जानते हैं रेसिपी.

Advertisement
X
Sama Ke Chawal Ki Kheer
Sama Ke Chawal Ki Kheer

Sama ke chawal ki kheer: व्रत में समा के चावल खाए जाते हैं इससे लोग तरह-तरह की चीजें बनाकर खाते हैं. नमकीन में खिचड़ी तो मीठे में लोगों को इसकी खीर पसंद आती है. इस शिवरात्रि पर अगर आप व्रत रख रहे हैं तो समा के चावल की खीर बनाकर खा सकते हैं. इसे और स्वादिष्ट बनाने के लिए आप रोज पेटल्स का फ्लेवर दे सकते हैं. आइए जानते हैं गुलाब की पत्तियों के साथ समा के चावल की खीर बनाने की विधि.

Advertisement

Sama Rice Kheer: समा के चावल की खीर:

  • फुल क्रीम दूध - 1 लीटर (5 कप)
  • चावल - 80 ग्राम (2/3 कप)
  • चीनी - 100 ग्राम (1/2 कप)
  • काजू - 10 -12
  • किशमिश - 25- 30
  • छोटी इलाइची - 4 -5

How to make sama ke chawal ki kheer: समा के चावल की खीर रेसिपी:

समा के चावल की खीर बनाने के लिए सबसे पहले चावलों को अच्छे से धो लीजिए फिर पानी में भिगोकर रख दें. आधे घंटे बाद पानी अलग कर दीजिए. इसके साथ ही ड्राई फ्रट्स में काजू, किशमिश के छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए. अब गैस पर भगोना चढ़ाइए और दूध डालकर उबलने रख दीजिए. 

जब दूध में उबाल नजर आने लगे तो इसमें समा के चावल डालकर मिक्स कर दीजिए. कुछ सेंकेड चमचे से चलाइए और फिर गैस धीमी कर दीजिए. लो फ्लेम पर खीर को पकने दीजिए. बीच बीच में चमचे से चलाते भी रहें ताकि खीर तले से लगे ना. 4-5 मिनट बाद खीर में चीनी मिला दीजिए. 

Advertisement

जब चीनी अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसमें कुटी हुई इलायची और ड्राई फूट्स डालकर मिक्स कर दीजिए. अब खीर को 5-6 मिनट तक और पकाएं. बस आपकी खीर तैयार है. ऊपर से गुलाब की पत्तियों से गार्निश करना न भूलें. तैयार है आपकी गुलाब की पत्तियों के साथ समा के चावल की खीर.

 

Advertisement
Advertisement